
superstar Salman Khan still feels scared of parents
नई दिल्ली। आज बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की मोस्ट अवटेड फिल्म राधे:योर मोस्ट वॉन्टेड भाई रिलीज़ हो गई है। सलमान खान अपने फैंस को पहले ही चुलबुल पांडे और राधे के किरदार से अपना बना चुके हैं। वहीं फिल्म राधे की रिलीज़ से पहले एक्टर ने खूब फिल्म का प्रोमोशन किया था। प्रोमोशन के दौरान सलमान खान ने एक ऐसी बात बोल दी। जिसके बाद से उनका वह किस्सा खूब सुर्खियों में बना हुआ है।
फिल्म के लीड रोल से होते हैं काफी इम्प्रेस
फिल्म का प्रोमोशन करते हुए सलमान खान ने बताया कि 'वह जब भी फिल्म देखते हैं तो वह सोचते हैं कि उन्हें भी उस इंसान की तरह ही बनना है। जो उस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाता है। वह उन्हें बहुत इम्प्रेस करता है। सलमान को सब पसंद है इसलिए वह अपने घर में अपना वो ही बर्ताव रखते हैं।' सलमान ने आगे बताया कि 'लेकिन उन में से भी कुछ किरदार ऐसे हैं। जिन्हें वह अपने घर पर नहीं निभा सकते हैं।'
घर में नहीं निभा सकते कोई किरदार
इस दौरान सलमान ने अपनी कुछ फिल्मों का उदाहरण देते हुए कहा कि 'दबंग और राधे जैसे किरदार की बात करें तो वह इन्हें घर में नहीं निभा सकते हैं। वह चुलबुल पांडे की तरह घर में नहीं चल सकते हैं। अगर कभी उन्होंने ऐसा करने की कोशिश भी की तो उनके पिता उन्हें मार देंगे। यहां तक की उनकी मां तो उन्हें थप्पड़ मार देगी। वहीं उनके भाई बहन देखकर शर्मा जाएंगी।' सलमान ने बताया कि 'वह घर में एक बेटा और भाई की तरह ही रहना चाहते हैं।'
सलमान जानते हैं कि वह क्या कर सकते हैं क्या नहीं
सलमान खान ने आगे कहा कि वह अपने रोमांटिक किरदार को भी घर नहीं नहीं ले जा सकते हैं। सलमान कहते हैं कि 'वह फ्लर्टिंग और लव स्टोरी भी घर लेकर नहीं ले जा सकते हैं। यहां तक वह एक्शन भी नहीं क्योंकि वह एक अहंकारी इंसान के लक्षण हैं। सलमान जानते हैं कि उनकी क्षमता क्या है और वह जानते हैं कि वह क्या कर सकते हैं और कितना कर सकते हैं।'
Published on:
13 May 2021 07:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
