Priorities of the apex court ! https://t.co/nJNH6tn6oO
— TheRichaChadha (@RichaChadha) January 28, 2021
एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ( Richa Chadha ) ने ट्वीट कर कहा है कि उन्होंने लिखा है, 'सर्वोच्च न्यायालय की प्राथमिकताएं!' वैसे आपको बता दें ऋचा ने कुछ समय पहले एक और ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि वह भी एक हिंदू हैं औरॉ वेब सीरीज़ देखते हुए उन्हें एक भी सीन देख यह नहीं लगा कि हिंदू भावनाओं के ठेस पहुंचाया गया है। जिसके बाद एक्ट्रेस को काफी ट्रोल किया गया था।
लाख कोशिश करने के बाद भी Ekta Kapoor नहीं कंसीव कर पाई थी बेबी, सरोगेसी से बनी एक बेटे की मां
Almost all involved in the show have read the script and signed the contract! Let’s arrest the whole cast and crew? https://t.co/xbqbQ641D7
— Konkona Sensharma (@konkonas) January 28, 2021
ऋचा के साथ-साथ एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा ( Konkona Sen Sharma ) ने भी वेब सीरीज़ 'ताड़व' पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अपनी राय जाहिर की है। कोंकणा ने ट्वीट करते हुए कहा है कि 'शो में शामिल लगभग सभी ने स्क्रिप्ट पढ़ी और अनुबंध पर हस्ताक्षर किए! सभी कलाकारों और क्रू को गिरफ्तार करें?' आपको बता दें सीरीज़ में मुहम्मद जीशान अयूब शिव की भूमिका निभाते हुए नज़र आए थे। जिसमें उन्होंने आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया था।