
नई दिल्ली: ऐक्ट्रेस जिया खान ने बहुत ही कम उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। 3 जून 2013 को एक ऐसी खबर आई, जिसे सुनकर सब चौंक गए और वो खबर यी जिया खान की मौत की । जिया तो इस दुनिया से चली गईं लेकिन इसके बाद आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली की मुश्किलें लगातार बढ़ती गईं।
जिया की मौत के बाद सूरज पंचोली पर कई गंभीर आरोप लगे थे। उनके ऊपर केस हुआ और गिरफ्तारी भी। केस कई सालों से स्पेशल विमन कोर्ट में है और वह हर सुनवाई पर जाते हैं। जिया की मां राबिया ने भी सूरज पर आरोप लगाए थे। लेकिन अब आखिरकार 6 साल बाद सूरज पंचोली ने जिया की मौत पर बात की है।
एक इंटरव्यू में सूरज ने बताया कि न्हें ऑथर रोड जेल की सबसे एकांत अंडा सेल में रखा गया था। उनका किसी से कॉन्टैक्ट नहीं था न ही उन्हें अखबार मिलता था। वह बताते हैं कि वह एकदम सुन्न हो गए थे उन्हें किसी चीज से फर्क नहीं पड़ता था। वह बस यह सोचते रहते थे कि मैं जिसे प्यार करता था उसे खो दिया।
जिया की मां ने भी सूरज पंचोली पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। इसपर सूरज ने कहा कि वह इतने दिन इस वजह से चुप रहे क्योंकि वह उस परिवार का सम्मान करते हैं। उनके परिवार पर जो गुजरी उसका सम्मान करते हैं लेकिन सूरज को मीडिया से शिकायत है। सूरज के मुताबिक, मीडिया सिर्फ के लिए कुछ भी कर सकती है। लेकिन उन्हें वक्त पर पूरा भरोसा है।
Published on:
18 Sept 2019 03:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
