scriptSuresh obrai created panic in Bollywood | इस एक्टर ने पाकिस्तान से आकर बॉलीवुड में मचा दिया था तहलका | Patrika News

इस एक्टर ने पाकिस्तान से आकर बॉलीवुड में मचा दिया था तहलका

locationनई दिल्लीPublished: Dec 17, 2021 09:59:46 pm

Submitted by:

Sneha Patsariya

सुरेश ओबेरॉय ने 1977 में ‘जीवन मुक्त’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने ‘काला पत्थर’ सुरक्षा, कर्तव्य जैसी फिल्में में सहायक अभिनेता के तौर पर काम किया हैं।

suresh_obrai_ji.jpg
बॉलीवुड की दुनिया ऐसी दुनिया हैं जिसकी चकाचौंध हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती है। यहां अपनी किस्‍मत अजमाने रोजाना हजारों लोग आते हैं लेकिन उनमें से चंद लोग की किस्मत ही साथ देती हैं और वह एक्टर बनकर सिल्‍वर स्‍क्रीन पर चमचमाते है। ऐसे ही सितारों में एक है एक्‍टर सुरेश ओबेरॉय।सुरेश ओबेरॉय अपने जमाने के मशहूर एक्टर्स में गिने जाते हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.