सीएम का बेटा होने के कारण जेनेलिया रितेश को समझती थी बिगड़ैल, फिर दोस्ती बदली प्यार में और हो गई शादी
नई दिल्लीPublished: Dec 17, 2021 06:05:23 pm
एक्टर रितेश देशमुख का अपना बर्थडे मना रहे हैं। रितेश देशमुख महाराष्ट्र के पूर्व सीएम विलासराव देशमुख के बेटे हैं।
बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने कलाकार रितेश देशमुख का आज यानी 17 दिसंबर को बर्थडे है। रितेश एक राजनीतिक परिवार से नाता रखते हैं। । रितेश का जन्म 17 दिसंबर, 1978 को महाराष्ट्र के लातुर में हुआ था। महाराष्ट्र के दिवंगत मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख और उनकी पत्नी वैशाली देशमुख के बेटे रितेश अपने दोनों भाइयों से अलग राजनीति से दूर ही रहे हैं।