27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘सेक्रेड गेम्स’ की शूटिंग के समय प्रेग्नेंट थीं सुरवीन चावला, एक सीन ने कर दी थी ऐसी हालत, भाग जाना चाहती थी…

नेटफ्लिक्स Netflix की पॉपुलर वेब सीरीज web series 'सेक्रेड गेम्स' Sacred games का दूसरा सीजन sacred games 2, 15 अगस्त से शुरू होने वाला है।

2 min read
Google source verification
surveen chawla

surveen chawla

नेटफ्लिक्स की पॉपुलर वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' का दूसरा सीजन 15 अगस्त से शुरू होने वाला है। फैंस को इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार है। दूसरा सीजन शुरू होने से पहले इस वेब सीरीज की एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। बता दें कि सुरवीन इस सीरीज में जोजो के किरदार में नजर आई थीं। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब वह पहले सीजन की शूटिंग कर रही थीं, तब वो प्रेग्नेंट थीं।

उस वक्त सुरवीन की हालत ऐसी हो गई थी कि उनका दिल करता था कि वह शूटिंग छोड़कर भाग जाए। उन्होंने बताया कि शूटिंग के दौरान वो काफी थक जाया करती थीं। उस हालात में 'जोजो' का किरदार निभाना काफी मुश्किल था। उन्होंने कहा,'प्रेग्नेंसी के वक्त ऐसे माहौल और कैरेक्टर में रहना अच्छा नहीं माना जाता। कई बार मुझे इस शूटिंग से भागने का मन करता था। सच बताऊं तो काफी परेशानी का सामना करना पड़ा मुझे।'

'सेक्रेड गेम्स' के पहले सीजन के पहले एपिसोड में सुरवीन चावला के किरदार का एक छोटा हिस्सा दिखाया गया था। अब देूसरे सीजन में 'जोजो' की पूरी कहानी दिखाई जाएगी। सीरीज में सुरवीन चावला एक ऐसी महिला के किरदार में होगी जो काफी शातिर और दिमाग से खेलने वाली होगी, जो गणेश गायतोंडे जैसे शख्स से भी नहीं डरती है। दूसरे सीजन में दिखाया जाएगा कि जोजो किस तरह गणेश गायतोंडे से जुड़ी हुई हैं।