25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sushant Case: सुप्रीम कोर्ट के CBI जांच के आदेश के बाद बोले डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे- बिहार के सीएम पर रिया चक्रवर्ती बोले इतनी औकात नहीं

सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant Singh Rajput case) में आखिरकार सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया और सीबीआई जांच (Supreme Court says CBI will probe Sushant case) का आदेश देकर दिवंगत एक्टर के लिए न्याय की गुहार लगा रहे लोगों को राहत की सांस दी।

2 min read
Google source verification
DGP Gupteshwar Pandey said Rhea Chakraborty has not guts to say on CM Nitish Kumar

DGP Gupteshwar Pandey said Rhea Chakraborty has not guts to say on CM Nitish Kumar

नई दिल्ली | सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant Singh Rajput case) में आखिरकार सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया और सीबीआई जांच (Supreme Court says CBI will probe Sushant case) का आदेश देकर दिवंगत एक्टर के लिए न्याय की गुहार लगा रहे लोगों को राहत की सांस दी। सुप्रीम कोर्ट ने तीन मिनट में अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि बिहार सरकार का एफआईआर दर्ज करना गलत नहीं (SC says register FIR in Bihar was not wrong) बल्कि मुंबई पुलिस की तरफ से इस केस में अब तक कोई जांच नहीं की गई है। इस केस की अब सीबीआई जांच करेगी। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आते ही सुशांत का परिवार, फैंस और तमाम उन लोगों ने खुशी जताई जो लगातार इसकी मांग (Sushant family, friends and fans happy after CBI probe) कर रहे थे। इसके अलावा बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि ये न्याय की जीत है। आज मैं मान गया कि न्यायमूर्ति में भगवान हैं। आज करोड़ो लोगों की भावनाओं को न्याय मिला है। वहीं रिया चक्रवर्ती पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर वो कोई टिप्पणी करें इतनी उनकी औकात (DGP Gupteshwar Pandey said Rhea Chakraborty has not guts to say on CM Nitish Kumar) नहीं।

गुप्तेश्वर पांडे ने साफ किया कि सुशांत केस सीबीआई के हाथ में जाने से न्याय जरूर (Sushant will get justice says Bihar DGP) मिलेगा। हमें थोड़ा इंतजार करना होगा लेकिन न्याय अवश्य होगा। मैंने पहले कभी कुछ नहीं बोला था लेकिन जब पटना पुलिस के डीसीपी को जबरन क्वारेन्टीन किया गया तब लगा कुछ तो गड़बड़ है। रिया चक्रवर्ती बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर टिप्पणी करती हैं लेकिन उनपर कमेंट करने की रिया की औकात नहीं है।

इसके अलावा सुशांत की फैमिली के वकील विकास सिंह ने सुप्रीम कोर्ट (Sushant family lawyer Vikas Singh on SC decision) ने फैसले पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि सुशांत के परिवार के लिए बहुत जरूरी था। दुनियाभर से सुशांत के फैंस के लिए के बहुत महत्वपूर्ण दिन है। सुप्रीम कोर्ट ने हमारी सभी बातों पर सहमति जताई है। महाराष्ट्र पुलिस ने अभी तक जो भी किया उसको जांच नहीं माना गया है।

वहीं शेखर सुमन ने ट्विटर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुशी (Shekhar Suman congratulate all sushant family and fans on CBI Probe) जताई। उन्होंने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि सभी लोगों को बहुत शुभकामनाएं। सुप्रीम कोर्ट ने केस को सीबीआई को सौंप दिया है। बता दें कि शेखर सुमन शुरुआत से ही इस केस पर न्याय की मांग करते रहे हैं। उन्होंने सुशांत के लिए अपने ट्विटर पर कई बार सीबीआई जांच की मांग की। महाराष्ट्र सीएम से मिलने की भी अपील की थी।