30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sushant Singh Rajput के जीजा की व्हाट्सएप चैट आई सामने, आईपीएस ऑफिसर से कही थी ये बात.. अंदाजा था वो गलत संगत में है

सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput suicide)केस में हो रहे हैं नए खुलासे सुशांत के जीजा ओपी सिंह ने बांद्रा के डीसीपी से बातचीत के स्क्रीनशॉट शेयर किए थे

2 min read
Google source verification
sushant singh rajput suicide

sushant singh rajput suicide

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput suicide)की मौत के बाद से ऐसे कई खुलासे सामने आ रहे है जिसे देख पुलिस भी हैरान हो चुकी है। अभी हाल ही में सुशांत (sushant singh rajput father KK Singh)के पिता केके सिंह ने भी मुंबई पुलिस के सामने कई बड़े खुलासे किए है साथ ही में ये भी बताया है कि सुंशात की मौत के बारे में पुलिस को फरवरी में ही आगाह करा दिया था लेकिन मुंबई पुलिस ने कोई एक्शन नही लिया।

लेकिन इसी बीच एक खबर ये सुनने को मिल रही है कि सुशांत के जीजा ओपी सिंह और मुंबई आईपीएस ऑफिसर परमजीत सिंह दहिया के बीच कुछ ऐसी बाते हुई थी जिसकी व्हाट्सएप चैट अब तेजी से वायरल हो रही है। लेकिन दोनों की यह बातचीत इनफॉर्मल तरीके से हुई थी।

जानकारी के अनुसार ओपी सिंह, परमजीत सिंह दहिया एक दूसरे को पहले से जानते थे और इसी की चलते सुशांत के बारे में दोनों की उनसे इनफॉर्मली बातचीत की थी। इसके अलावा सुशांत का परिवार यही चाहता कि मुंबई पुलिस सिद्धार्थ पिठानी से संपर्क करे, जिससे सुशांत (sushant singh rajput death)की बातों का पता सही तरीके से चल सके, साथ ही सुशांत से भी संपर्क किया जा सके। क्योंकि सुशांत ने घर के सदस्यों का फोन उठाना बंद कर दिया था जिससे घरवाले परेशान थे।

दरअसल सुशांत के जीजा जी जब फरवरी में मुंबई आए थे। तभी उन्हें इस बात का अंदेशा हो गया था कि सुशांत के साथ ठीक नहीं चल रहा है। वो गलत लोगों की संगत में पड़ गया है। और इसे देखकर उनके जीजा को लगने लगा था कि सुशांत कि जिंदगी किसी और के रिमोट से चल रही है।

सुशांत और उनके जीजा की बात हमेशा उनके दोस्त रहे सिद्धार्थ पिठानी के व्हाट्सएप पर बात पर होती थी अभी हाल ही में सिद्धार्थ पिठानी ने उन बातचीत के कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं जिसमें ओपी सिंह ने सुशांत के लिए कुछ मैसेज लिखे थे। जिसमें लिखा था कि- मैं चंडीगढ़ पहुंच गया। मुंबई बुलाने का न्योता देने के लिए शुक्रिया। तुम अब अपने जीवन के मालिक नहीं रह गए हो।

इसके साथ ही उन्होनें चैट पर सुशांत को लिखा था कि- “तुम अपनी परेशानियों को मेरी वाइफ से दूर रखो। इसलिए क्योंकि तुम्हारी कंपनी बुरी है। आदतें अजीब हैं। तुम्हें जिस तरह की भी मदद चाहिए मुझसे बोलो। मैं तुम्हारे साथ हूं। मुझे बताओ कि तुम्हारी प्रॉपर्टी और अन्य सामनों की देखभाल करने वाला कौन है। तुम्हारी गर्लफ्रेंड, फैमिली या मैनेजर। मैं तुम्हें बताऊं कि इस विषय पर मेरा क्या मानना है।अगर तुम्हें ये सही नहीं लगता तो जाने दो।“

बता दें कि साल 2020 में सुशांत का नम्बर बदल जाने के बाद से परिवारवालों की उनसे बात नही हो पा रही थी। जिससे पूरा परिवार काफी परेशान था। अब सुशांत की मौत के बाद से इस मामले की तहकीकात तेज कर दी गई है। अब देखना यह कि उनकी मौत की सच्चाई क्या रंग लाती है।