22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sushant Singh Rajput मामले में CBI ने सीन किया रीक्रिएट, सामने आए फोटो और वीडियो.. सिद्धार्थ पिठानी और कुक नीरज रहे मौजूद

सीबीआई अपने साथ सिद्धार्थ पिठानी (Siddharth Pithani) और कुक नीरज (Cook Neeraj) को लेकर गई थी और उनसे पूछताछ की थी। वहीं जिस दौरान सीबीआई सुशांत सिंह राजपूत के घर की छानबीन कर रही थी उस वक्त की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Aug 22, 2020

CBI recreate death scene at Sushant Singh Rajput house

CBI recreate death scene at Sushant Singh Rajput house

नई दिल्ली | सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant Singh Rajput case) में सीबीआई (CBI) टीम शनिवार को उनके बांद्रा वाले घर पहुंची थी। यहां पर सीबीआई के साथ फॉरेंसिक टीम (Forensic experts) भी पहुंची और सुशांत के मौत के दौरान मौजूद लोगों को बुलाकर सीन को रीक्रिएट किया गया। सीबीआई अपने साथ सिद्धार्थ पिठानी (Siddharth Pithani) और कुक नीरज (Cook Neeraj) को लेकर गई थी और उनसे पूछताछ की थी। वहीं जिस दौरान सीबीआई सुशांत के घर की छानबीन करती हुई नजर आई, कई चीजों पर गौर करती दिखाई दी उस वक्त की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।

सुशांत सिंह राजपूत के घर पहुंचने के बाद सीबीआई ने एक-एक जगह का पूरा मुआयना किया। सुशांत के घर की छत पर भी सीबीआई गई (CBI team viral photos) और आस पड़ोस में देखा कि कौन रहता है, क्या संभावना बन सकती है। इस दौरान की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। सीबीआई की टीम के 6-7 सदस्य काफी देर तक छत पर मौजूद रहे और चीजों को बारीकि से जानने-समझने की कोशिश करते रहे। इस दौरान उनके साथ सिद्धार्थ पिठानी भी दिखे। सुशांत केस में सीबीआई हर एंगल से जांच करने में जुटी हुई है। सीबीआई ये जानने की कोशिश कर रही है कि उस दिन क्या हुआ होगा। क्या संभावनाए बन सकती हैं। कारण ये है कि अभी तक सामने आई जानकारी में सुशांत का रूम अंदर से बंद था। ऐसे में घर की छत (CBI at Sushant terrace) भी एक महत्वपूर्ण रोल प्ले कर सकती है।

बता दें कि सीबीआई की टीम सबसे पहले सुशांत के घर के अंदर सिद्धार्थ पिठानी और कुक नीरज के साथ गई थी। खबरों के मुताबिक, 14 जून को जब सुशांत का निधन हुआ उस वक्त का पूरा घटनाक्रम सीबीआई ने सिद्धार्थ पिठानी और नीरज से जानने का प्रयास किया। याद हो कि सिद्धार्थ पिठानी ने बताया था कि सबसे पहले उन्होंने सुशांत को पंखे पर लटके हुए देखा था। फिर उन्हें फंदा काटकर नीचे उतारने वाले भी सिद्धार्थ ही थे। जिसके बाद सुशांत केस में उनको अहम माना जा रहा है। सिद्धार्थ कई बार अपने बयान भी पलटते रहे हैं जिसके कारण वो पहले से ही संदेह के घेरे में हैं।