30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘Dil Bechara’ का नया गाना #TaareGinn का टीजर आउट

अभिनेता की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' (Film Dil Bechara) का दूसरा सॉन्ग कल रिलीज के लिए तैयार है। गाने के बोल हैं 'तारे गिन...' #TaareGinn। इस गाने की छोटी सी झलक देखकर आप अपना दिल हार बैठेंगे। संगीत जो आपके दिल को छू लेगा और सुशांत की मुस्कुराहट आपके दिल को चीर देगी।

2 min read
Google source verification
Sushant Singh Rajput

Sushant Singh Rajput

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput) ने आज से पहले महीने पहले मुंबई स्थित अपने आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस घटना से उनके परिवारवालें, बॉलीवुड सेलेब्स और उनके फैंस को हिलाकर रख दिया था। अभिनेता की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' (Film Dil Bechara) का दूसरा सॉन्ग कल रिलीज के लिए तैयार है। गाने के बोल हैं 'तारे गिन...' #TaareGinn। इस गाने की छोटी सी झलक देखकर आप अपना दिल हार बैठेंगे। संगीत जो आपके दिल को छू लेगा और सुशांत की मुस्कुराहट आपके दिल को चीर देगी। जी हां फिल्म 'दिल बेचारा' का रोमांटिक गाना जिसमें सुशांत और संजना से कह रहे हैं 'तारे गिन'।

फिल्म के गाने को रिलीज करते हुए डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने कहा कि आप एक प्रेम गीत के बिना एक प्रेम कहानी नहीं बना सकते। संगीत एक प्रेम कहानी का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा होता हैं। कॉलेज के माहौल को ध्यान में रखते हुए मैंने इस गीत का चित्रण बहुत ही सरल रखा है। तांकि ये गाना वास्तविक लग सके लेकिन खूबसूरत भी लगे। इस गाने की शूटिंग जमशेदपुर के एक कॉलेज में हुई हैं। इस गाने को गाया है मोहित चौहान और श्रेया घोषाल ने और ए. आर. रहमान ने गाने को संगीत दिया है।

कुछ दिन पहले फिल्म दिल बेचारा के टाइटल गाने 'दिल बेचारा फ्रेंड जोन का मारा' में आपने सुशांत को थिरकते मस्ती करते और अपना दिल लुटाते देखा था। जो गाना लोगो को काफी पसंद भी आया। सोशल नेटवर्क पर इस गाने ने धूम मचा दी थी। मुकेश छाबड़ा 'दिल बेचारा' के साथ एक निर्देशक के रूप में डेब्यू कर रहे हैं और संजना सांघी भी फिल्म में लीड किरदार के रूप में अपनी शुरुआत करती हैं। फिल्म का संगीत ए आर रहमान ने तैयार किया है। 'दिल बेचारा' को 24 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा।

सुशांत के निधन को एक महीना पूरा होने पर उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने पहली बार अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक फोटो पोस्ट किया है। अंकिता सुशांत के निधन के बाद काफी टूट चुकी हैं। वह लगातार खुद को संभालने की कोशिश कर रही हैं। एक महीने से अंकिता किसी भी सोशल मीडिया साइट पर एक्टिव नहीं है। ऐसे में सुशांत के निधन को एक महीना पूरा होने पर एक्ट्रेस इमोशनल होती नजर आईं।

Story Loader