28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुशांत के अंतिम संस्कार का वीडियो देख Ankita lokhande को आया गुस्सा, कहा- इसे तुरंत डिलीट करो

सुशांत सिंह राजूपत के एक फैन ने हाल ही में उनके अंतिम संस्कार के दौरान का वीडियो पोस्ट कर दिया जिसे देख अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) भड़क गईं। उन्होंने यूजर से वीडियो को तुरंत डिलीट करने को कहा।

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Sep 29, 2020

Ankita Lokhande tweet asked to delete Sushant Singh Rajput funeral video

Ankita Lokhande tweet asked to delete Sushant Singh Rajput funeral video

नई दिल्ली | सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद उनके कई वीडियोज और फोटोज फैंस द्वारा सामने आए। एक बार फिर फैन ने सुशांत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया है। हालांकि ये वीडियो उनके अंतिम संस्कार (Sushant funeral video) के दौरान का है जिसे देख हर कोई इमोशनल हो जाएगा। सुशांत का आखिरी वीडियो देखने के बाद उनके फैंस बहुत भावुक हो गए हैं। वहीं सुशांत की एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने इस वीडियो पर दो प्रतिक्रियाएं दी हैं। सबसे पहले अंकिता ने वीडियो को डिलीट करने को कहा है। उन्होंने कहा कि इस वीडियो को तुरंत हटाएं। अंकिता के इस वीडियो को डिलीट करने के लिए कहने के पीछे उन्होंने बड़ी वजह भी बताई है।

Kangana Ranaut ने अनुराग कश्यप की गिरफ्तारी ना होने पर उद्धव सरकार पर साधा निशाना

सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई के अपने बांद्रा वाले फ्लैट में मृत पाए गए थे। जिसे मुंबई पुलिसे ने सुसाइड बताया था। जिसके बाद से उनके फैंस न्याय की मांग कर रहे हैं। अब केस सीबीआई के हाथ में है लेकिन केस अभी भी सुलझ नहीं पाया है। सुशांत के फैंस अक्सर उन्हें याद करके इमोशनल हो जाते हैं और न्याय की मांग करते हैं। ऐसे ही एक फैन ने सुशांत के अंतिम संस्कार के दौरान का वीडियो पोस्ट कर दिया।

जिसपर जवाब देते हुए अंकिता लोखंडे ने इसे तुरंत डिलीट (Delete) करने को कहा। उन्होंने अपने (Ankita Lokhande Tweet) ट्विटर पर लिखा- तुम्हारी दिक्कत क्या है। ऐसे वीडियो पोस्ट करना बंद करो ये बहुत ही परेशान करने वाले हैं। ये आग्रह है कि इस वीडियो को अभी हटाओ। हमें पता है कि तुम उससे प्यार करते हो लेकिन ये तरीका नहीं है उसे सपोर्ट करने और प्यार जताने का।

बता दें कि नेपोटिज्महुड नाम के यूजर ने वीडियो को पोस्ट कर लिखा था- मैं इस तरह का वीडियो शेयर नहीं करना चाहता था लेकिन ये वीडियो इसलिए डाल रहा हूं कि आपको जब भी कोई बॉलीवुड फिल्म देखने का मन हो तो इस वीडियो को एक बार देख लें। साथ ही #JusticeForSushant हैशटैग भी लगाया गया था।