21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुशांत सिंह की भांजी बोली-मेरे मामा को इतनी पीड़ा क्यों दी गई, कैसा महसूस हुआ होगा जब ड्रग्स…

मल्लिका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'मैं तो इसकी कल्पना भी नहीं कर पा रही कि कैसा महसूस होगा जब आपको पता ही नहीं हो और आपको ड्रग्स दिए जा रहे हों। जब इसका असर हो तो कहा जाए कि आप पागल हैं। आपको महीनों तक ऐसे ही बांधकर रखा जाए।

3 min read
Google source verification
सुशांत सिंह की भांजी बोली-मेरे मामा को इतनी पीड़ा क्यों दी गई, कैसा महसूस हुआ होगा जब ड्रग्स...

सुशांत सिंह की भांजी बोली-मेरे मामा को इतनी पीड़ा क्यों दी गई, कैसा महसूस हुआ होगा जब ड्रग्स...

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की भांजी मल्लिका सिंह ने उन खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है, जिनमें दावा किया गया था कि सुशांत की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती ने कथित तौर पर उन्हें ड्रग्स देती थीं। मल्लिका ने सवाल उठाया है कि उनके गुलशन मामा को इस तरह की पीड़ा क्यों दी गई। मल्लिका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'मैं तो इसकी कल्पना भी नहीं कर पा रही कि कैसा महसूस होगा जब आपको पता ही नहीं हो और आपको ड्रग्स दिए जा रहे हों। जब इसका असर हो तो कहा जाए कि आप पागल हैं। आपको महीनों तक ऐसे ही बांधकर रखा जाए। किसी के साथ लगातार ऐसा खेल खेलने के लिए बहुत क्रूरता की जरूरत होगी। उनकी अनुपस्थिति, उनके साथ क्या हुआ, इस सबने मुझे तब से ही अजीब सी कश्मकश में रखा है। सांस लेना मुश्किल हो गया है। उन्हें क्यों इस तरह पीड़ा दी गई? उनकी मुस्कुराहट, उनकी जिंदगी से ज्यादा कीमती क्या था? यह सब समझने में मैं पूरी तरह से असमर्थ हूं।

मल्लिका की यह इंस्टाग्राम पोस्ट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा बुधवार को रिया चक्रवर्ती और दो अन्य के खिलाफ एनडीपीएस मामला दर्ज किए जाने के बाद आई है। इसके लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अभिनेता की मौत के मामले में ड्रग एंगल की जांच के लिए एनसीबी को लिखा था।

अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने मुंबई पुलिस से अनुरोध किया है कि उन्हें और उनके परिवार को सुरक्षा दी जाए, क्योंकि उनके जीवन को खतरा है। अपने दावे को साबित करने के लिए रिया ने कुछ वीडियो भी साझा किए हैं। गुरुवार को रिया ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो साझा किए, उसमें बिल्डिंग परिसर में उनके पिता को संवाददाता घेरे हुए हैं। एक अन्य वीडियो में इमारत का चौकीदार कह रहा है कि जब उसने मीडिया के लोगों को रोकने की कोशिश की तो उसे घायल कर दिया गया। इससे पहले, गुरुवार को ही रिया के दिवंगत प्रेमी सुशांत सिंह राजपूत के पिता के.के. सिंह ने मीडिया में एक वीडियो जारी कर खुले तौर पर घोषणा की थी कि रिया उनके बेटे को जहर दे रही थी और वही सुशांत की कातिल है। 15 सेकंड के इस वीडियो में, सिंह ने सीबीआई से रिया और उसके साथियों को गिरफ्तार करने की भी मांग की।

इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा करते हुए रिया ने लिखा, 'यह मेरी बिल्डिंग के कंपाउंड के अंदर का है। इस वीडियो में जो शख्स हैं, वह मेरे पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती (रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर) हैं। हम ईडी, सीबीआई के साथ जांच में सहयोग करने के लिए अपने घर से निकलने की कोशिश कर रहे हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'मेरे और मेरे परिवार के जीवन को खतरा है। हमने स्थानीय पुलिस स्टेशन को सूचित किया और वहां तक गए भी, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। हमने जांच अधिकारियों को भी सूचित किया, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। ऐसे में यह परिवार कैसे जिएगा। हम केवल जांच एजेंसियों के साथ सहयोग करने के लिए मदद मांग रहे हैं।'

पोस्ट में रिया ने कहा,'मैं मुंबई पुलिस से अनुरोध करती हूं कि कृपया हमें सुरक्षा प्रदान करें, ताकि हम जांच एजेंसियों के साथ सहयोग कर सकें। कोविड महामारी के समय में इन बुनियादी कानून और व्यवस्था प्रतिबंधों को लागू करने की जरूरत है। धन्यवाद।' दूसरी पोस्ट में रिया ने अपने अपार्टमेंट के चौकीदार राम का एक वीडियो अपलोड किया। राम ने दावा किया है कि मीडिया के लोगों ने उसे घायल कर दिया। रिया ने लिखा, "राम पिछले 10 वर्षो से मेरी बिल्डिंग के चौकीदार हैं। उन्हें चोट लगी है, मीडिया के लागों ने पीटा था। मीडिया के लोगों ने मेरी बिल्डिंग के कंपाउंड में घुसने की कोशिश की, चौकीदार और मेरे पिता को चोट पहुंचाई है। क्या यह अपराध नहीं है? इसके लिए कौन जिम्मेदार है? क्या कोई कानून है? क्या हम बर्बर हैं? रिया ने आगे लिखा, 'संबंधित अधिकारी कृपया ध्यान देंगे, इस इमारत में बच्चे और बुजुर्ग भी रहते हैं। या यही वह सिस्टम है जिसमें हम रहते हैं।'