19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sushant Singh Rajput के देहांत के दो महीने बाद दोस्त Mahesh Shetty ने तोड़ी चुप्पी, सोशल मीडिया किया इमोशल पोस्ट

सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput's friend ) के दोस्त महेश शेट्टी ( Mahesh Shetty ) ने अभिनेता के लिए न्याय मांगते हुए सोशल मीडिया ( Mahesh shared photo with sushant ) पर तस्वीर को किया शेयर। सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ( Shweta Singh Kriti ) के आंदोलन का हिस्सा बने महेश शेट्टी।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Aug 16, 2020

Sushant Singh Rajput Best Friend Mahesh Shetty Shared Post For Him

Sushant Singh Rajput Best Friend Mahesh Shetty Shared Post For Him

नई दिल्ली। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) के लिए आज दुनियाभर से न्याय के लिए आवाज़ उठने लगी है। हर एक नागरिक चाहता है कि सुशांत को न्याय ( Justice For Sushant Singh Rajput ) मिले और जो मौत के पीछे की असली सच्चाई सबके सामने बाहर आए। सुशांत के परिवार से लेकर उनके दोस्त सभी उनके लिए खड़े हैं। लेकिन इस बीच सुशांत के सबसे करीबी दोस्त महेश शेट्टी ( Mahesh Shetty ) उनके देहांत के बाद चुप थे। वह एक बार सामने नहीं, लेकिन कुछ समय पहले ही उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने सुशांत के सुसाइड ( Sushant Singh Rajput Suicide Truth Reaveal ) के पीछे छुपी सच्चाई को बाहर आने की बात कही है।

सुशांत सिंह राजपूत के पहले टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' ( Pavitra Rishta ) से उनके दोस्त बने महेश शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम ( Mahesh Shetty Instagram ) पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें वह दोनों हाथों को जोड़े नज़र आ रहे हैं। महेश ने पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में हैशटैग इस्तेमाल किए हैं। जिसमें उन्होंने लिखा है। #globalprayers4ssr #bepositive #lettruthwin। इस पोस्ट के बाद से महेश शेट्टी सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ( Shweta Singh Kriti ) के अंदोलन में शामिल हो गए। दरअसल, सुशांत के निधन को दो महीने होने पर उन्होंने ग्लोबल प्रेयर मीट ( Global Prayer Meet For Sushant ) के जरिए सभी से अपील की थी कि सुशांत के लिए एकजुट होकर न्याय की मांग करेंगे।

एक्टर महेश शेट्टी ने सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' ( Dil Bechara ) के रिलीज़ के बाद एक पोस्ट की थी। उन्होंने सुशांत को याद करते उनकी एक पुरानी तस्वीर ( Mahesh Shetty Shared Throwback Pic With Sushant ) शेयर की थी। जिसमें वह सुशांत संग नज़र आ रहे हैं। फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा-"मेरा हीरो। बहुत ही खूबसूरत फिल्म।" बता दें सुशांत महेश को अपना भाई समझते थे। सुसाइड करने से पहले उन्होंने महेश को भी फोन किया था, लेकिन वह भी उनका फोन नहीं उठा पाए। सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस ( Sushant Singh Rajput Suicide Case ) की बात करें तो ईडी लगातार रिया चक्रवर्ती ( ED Investigate Rhea Chakraborty And Her Family ) और उनके परिवार से पूछताछ कर रही है।