
CBI will recreate crime scene of Sushant Singh Rajput case
नई दिल्ली | सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले (Sushant Singh Rajput Death case) में सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। अब इस केस की जांच सीबीआई ही करेगी। ऐसे में खबरों के मुताबिक, सीबीआई पहले ही SIT का गठन कर (CBI SIT) चुकी है। इसे लेकर सीबीआई नई रणनीति पर चर्चा कर रही (CBI planning on Sushant case) है। सुशांत केस पर क्या, कैसे सीबीआई करेगी इसकी पूरी प्लानिंग की जा रही है। सीबीआई की एक बैठक हुई जिसमें कानूनी अधिकारी शामिल हुए और इस केस को लेकर चर्चा की गई। सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई पुलिस (Mumbai Police) से सुशांत केस के सभी सबूतों को सीबीआई को सौंपने को कहा है। ऐसे में अभी मुंबई पुलिस का इंतजार किया जा रहा है।
ऐसा भी अंदेशा है कि मुंबई पुलिस कोई कानूनी कदम भी उठा सकती है। सभी साक्ष्य मिलने के बाद सीबीआई अपना काम पूरी तरह से शुरू कर देगी। जानकारी के मुताबिक, सीबाई सुशांत केस में क्राइम सीन को रीक्रिएट करेगी (CBI will recreate crime scene of Sushant case) और मामले की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) से पूछताछ करेगी। जहां सुशांत की मौत हई वहां फॉरेंसिक की एक टीम भी जाएगी।
गौरतलब हो कि सुशांत केस में लंबे समय से सीबीआई जांच की मांग होती रही है। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती की याचिका पर तीन मिनट में अपना फैसला (Supreme Court decision on Sushant case) सुनाया। सुप्रीम कोर्ट ने रिया की याचिका खारिज करते हुए कहा कि बिहार में सुशांत केस की एफआईआर दर्ज होना गलत नहीं है। मुंबई पुलिस ने अभी तक इस केस में कोई जांच नहीं की। एक प्रतिभाशाली एक्टर की मौत का सच देश जानना चाहता है। सच सामने आना जरूरी है।
बता दें कि 14 जून को सुशांत अपने बांद्रा वाले घर में मृत पाए गए थे। सुशांत की मौत के थोड़ी ही देर बाद इसे सुसाइड बताया गया। हालांकि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक वीडियो जारी कर इसे हत्या बताया। जिसके बाद सुशांत के फैंस ने इस केस पर नजर डाली और ट्विटर पर ये आवाज बड़ी होती चली गई। कई सेलेब्स और नेता इससे जुड़े और मुंबई पुलिस का संदेहजनक रवैया नजर आया।
Published on:
20 Aug 2020 12:14 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
