21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sushant Case: कूपर हॉस्पिटल से सामने आए फुटेज ने Sandeep Ssingh पर उठाए कई सवाल, CBI करेगी पूछताछ.. किसको कर रहे थे थम्स अप?

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के दिन कूपर अस्पताल के बाहर के कुछ फुटेज सामने आए हैं जिसमें संदीप सिंह थम्स अप (Sandeep Ssingh Thumbs up video) करते हुए दिखाई दे रहे हैं। अब सवाल ये उठ रहा है कि ऐसे दुख की घड़ी में आखिर संदीप किसको थम्स अप का इशारा कर रहे थे।  

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Aug 21, 2020

Sushant close friend Sandeep Ssingh Thumbs up video viral

Sushant close friend Sandeep Ssingh Thumbs up video viral

नई दिल्ली | सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant Singh Rajput case) सीबीआई (CBI) के हाथों में जाने के बाद भी नए खुलासे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। सुशांत 14 जून को अपने बांद्रा वाले घर में मृत पाए गए थे। उस दौरान सुशांत के बेस्टफ्रेंड होने का दावा करने वाले संदीप सिंह (Sushant close friend Sandeep Ssingh) क्राइम सीन से लेकर पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल (Cooper Hospital) हर जगह मौजूद रहे। सुशांत केस में संदीप सिंह के रोल पर पहले भी सवाल उठते (Sandeep Ssingh suspicious role) रहे हैं। अब हाल ही में रिपब्लिक टीवी के माध्यम से 14 जून के कुछ फुटेज सामने आए हैं जिसमें संदीप थम्स अप करते हुए दिखाई दे (Sandeep Ssingh Thumb up video) रहे हैं। अब सवाल ये उठ रहा है कि ऐसे दुख की घड़ी में आखिर संदीप किसको थम्स अप का इशारा कर रहे थे। कूपर अस्पताल के बाहर का फुटेज जहां मुंबई पुलिस (Mumbai Police) मौजूद है और संदीप थम्स अप करते हैं। उसके बाद वो सुशांत की बहन मीतू सिंह (Sushant sister Mitu Singh) को अंदर लेकर जाते हैं।

कूपर अस्पताल के कुछ फुटेज (Cooper Hospital footage) रिपब्लिक टीवी ने सामने लाए हैं जिसमें संदीप सिंह, सुशांत की बहन मीतू सिंह को संभालते हुए नजर आ रहे हैं। उसके बाद वो इधर-उधर काफी देर तक देखते रहते हैं और थम्स अप साइन देते हैं। सुशांत के फैंस संदीप सिंह के इस जेस्चर पर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि अगर किसी के दोस्त की अचानक मृत्यु हो गई है तो वो इतने दुख में इस तरह का थम्स अप साइन (Sandeep Ssingh Thumb up sign) कैसे दे सकता है। आमतौर पर थम्स अप साइन कोई काम पूरा होने पर दिया जाता है। सुशांत का परिवार पहले ही ये सवाल उठाता रहा है कि संदीप सिंह ने कैसे उनकी अनुमति के बगैर सबकुछ कंट्रोल कर लिया। किससे पूछकर वो सुशांत की डेडबॉडी को कूपर अस्पताल लेकर गए थे।

संदीप सिंह शुरुआत से खुद को सुशांत का क्लोजफ्रेंड बताते रहे हैं। हालांकि सुशांत के परिवार (Sushant Singh Rajput family) ने उनको पहचानने से साफ इंकार कर दिया है। उनका कहना है कि वो किसी संदीप सिंह को नहीं जानते हैं। जबकि सुशांत के निधन के दिन संदीप ही वो शख्स थे जो सबकुछ कंट्रोल कर रहे थे। हर जगह पर वो मौजूद थे फिर चाहे वो क्राइम सीन हो या सुशांत की डेडबॉडी को कूपर हॉस्पिटल तक लेकर जाना हो। सुशांत के पोस्टमार्टम के दौरान भी संदीप वहीं पर मौजूद रहे हालांकि उसके बाद सुशांत के परिवार के साथ या सीबीआई जांच की मांग में वो कहीं नजर नहीं आए। ऐसे में अब खबरे हैं कि सीबीआई संदिग्ध बने संदीप सिहं से भी पूछताछ करेगी (CBI will interrogate Sandeep Ssingh)। CBI को शक है कि उनसे पूछताछ में कोई बड़ी बात सामने आ सकती है। वहीं आज यानी शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) से भी सीबीआई पूछताछ कर सकती है। इसके अलावा सुशांत के पिता द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में जितने नाम शामिल हैं उनसे भी सवाल-जवाब किया जाएगा। सुशांत के कुक नीरज (Sushant cook Neeraj) से सीबीआई अभी पूछताछ कर रही है।