25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sushant Singh Rajput Death Case: ईडी दफ्तर पहुंची सुशांत की बहन मीतू सिंह

मंगलवार को सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी भी ईडी दफ्तर पहुंचे। इसके अलावा पहली बार सुशांत के परिवार से बयान दर्ज कराने के लिए मीतू सिंह (Meetu Singh) भी ईडी के दफ्तर पहुंच चुकी हैं।

2 min read
Google source verification

image

Sunita Adhikari

Aug 11, 2020

sushant_singh_rajput.jpg

sushant singh rajput

नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में ईडी इन दिनों लगातार रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती (Showik Chakraborty) से पूछताछ कर रही है। सोमवार को ईडी ने एक बार फिर रिया, उनके भाई शौविक और पिता इंद्रजीत चक्रव्रर्ती से घंटों पूछताछ की। वहीं मंगलवार को सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी भी ईडी दफ्तर पहुंचे। इसके अलावा पहली बार सुशांत के परिवार से बयान दर्ज कराने के लिए मीतू सिंह (Meetu Singh) भी ईडी के दफ्तर पहुंच चुकी हैं।

तीसरे राउंड के लिए मंगलवार को एक बार फिर श्रुति मोदी (Shruti Modi) और शौविक चक्रवर्ती को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है। अभी तक ईडी ने केवल आरोपियों से ही पूछताछ की है। जिसमें रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक चक्रवर्ती, पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, सुशांत की एक्स मैनेजर श्रुति मोदी और सुशांत के साथ फ्लैट में रहने वाले सिद्धार्थ पिठानी शामिल हैं। लेकिन अब पहली बार सुशांत के परिवार के तरफ से भी उनकी बहन मीतू सिंह को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है, जिसके बाद वह ऑफिस पहुंच गई हैं। जैसे ही मीतू ईडी दफ्तर के गेट पर पहुंची तो मीडिया ने उनसे सवाल करने चाहे। लेकिन पुलिस की मदद से वह दफ्तर के अंदर पहुंचीं।

एक तरफ जहां ईडी ने रिया और उनके परिवार से लगातार पूछताछ कर रही है। वहीं, हाल ही में सुशांत के पिता केके सिंह के वॉट्सऐप मैसेज (Sushant's Father WhatsApp Message) भी सामने आए हैं। सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती और श्रुति मोदी को पिछेल साल नवंबर में मैसेज किए हुए थे। केके सिंह ने रिया को जो मैसेज भेजा था, "उसमें लिखा है, जब तुम जान गए कि मैं सुशांत का पिता हूं तो बात क्योम नहीं की। आखिर बात क्या है। फ्रेंड बनकर उसका इलाज करवा रही हो तो मेरा भी फर्ज बनता है कि सुशांत के बारे में सारी जानकारी मुझे भी रहे। इसलिए कॉल कर मुझे भी सारी जानकारी दो।"

इसके अलावा सुशांत के पिता ने श्रुति मोदी से मैसेज में कहा था, "मैं जानता हूं कि तुम सुशांत के सारे काम और उसे भी तुम देखती हो। वह अभी किस स्थिति में है, इसके लिए बात करना चाह रहे थे। कल सुशांत से बात हुई थी तो उसने कहा था कि मैं बहुत परेशान हूं। अब तुम सोचो एक पिता को कितनी चिंता होगी उसके लिए। इसलिए तुमसे बात करना चाह रहा था। अब तुम बात नहीं कर रही हो तो मुंबई जाना चाहता हूं। फ्लाइट की टिकट भेज दो।"