Sushant Singh Rajput Ex GirlFriend Ankita Lokhande Shared New Post
नई दिल्ली। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस ( Sushant Singh Rajput ) में दो महीने से लगातार जांच जारी है। ऐसे में कई बातें सामने आईं। जिसके बाद सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस ( Sushant Singh Rajput Suicide Case ) मर्डर मिस्ट्री ( Sushant Murder Mistery ) में बदल गया है। अभिनेता की मौत में सीबीआई जांच को आखिरकार सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court approves CBI investigation) की हरी झंडी दिखा दी है। जिसके बाद से सीीबआई की तीनों टीम जांच में जुट गई। इस पूरे ही मामले में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ( Rhea Chakraborty ) के आस-पास ही शक की सुई घुम रही है। ईडी लगातार ( ED investigate Rhea and her family )उनसे पूछताछ कर रही है। वहीं दूसरी ओर सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ( Ankit Lokhande ) ने एक तस्वीर पोस्ट की है। जिसे लोग अब रिया से जुड़ रहे हैं।
View this post on InstagramTruth .... Here’s to being strange and powerful 🙏🏻
A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on
दरअसल, अंकिता लोखंडे ने अपने इंस्टाग्राम ( Ankita Lokhande ) एक महिला की तस्वीर पोस्ट की है। जिसमें एक मैसेज लिखा हुआ है। अंकिता की पोस्ट में लिखा है कि 'औरतों को कई सारी चीज़ों को संभालने के लिए सिखाया जाता है। जिससे वह सही और गलत के बीच ठीक फैसले ले सकें। यही वजह है कि उन्होंने खुद को पावरफुल और अजीब रखना चुना है और यही सत्य है।' तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है- "सत्य ....अजीब और शक्तिशाली होने के नाते"। उनका यह पोस्ट काफी तेज से वायरल ( Ankita Lokhande Post Viral ) हो रहा है। उनका यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। उनका यह पोस्ट रिया से जुड़ा जा रहा है।
बता दें कुछ समय पहले अंकिता लोखंडे ( Accusations made against Ankita Lokhande ) पर भी आरोप लगाए जा रहे थे। दरअसल, ईडी की पूछताछ में रिया ( ED Investigate Rhea Chakraborty ) ने बताया था कि 'अंकिता जिस घर में रह रही हैं। उसकी इएमआई भी सुशांत सिंह राजपूत भर रहे थे। साथ ही वह उस घर में जाना चाहते थे, लेकिन अंकिता उस घर में ही रह रही थी। जिस वजह से वह उन्हें कुछ कह नहीं पा रहे थे।' इन सभी आरोपों के बाद अंकिता ने एक पोस्ट शेयर की थी। जिसमें उन्होंने अपने बैंक से कट रही इएमआई का स्क्रीनशॉट ( Ankita Shared bank EMI ) शेयर किया था। साथ ही उन्होंने बताया कि घर खरीदने के बाद से उन्होंने ही घर की किश्तें दी हैं।
Published on:
21 Aug 2020 04:37 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
