Sushant Singh Rajput Fan Made Heart Touching Painting For Him
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद उनके फैंस इस सदमें से उभर नहीं पा रहे हैं। सुशांत के निधन को हुए 10 से ज्यादा हो गया है लेकिन आज भी उनके फैंस के आंसू ( Upset Sushant's Fans ) है कि थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सोशल मीडिया ( Social Media ) के हर प्लेटफॉर्म पर बस एक ही छवि दिखाई देती है और वह है अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की। उनके चाहने वाले सोशल मीडिया पर सुशांत के पुराने वीडियो और तस्वीरें ( Sushant Throwback photos and videos ) शेयर कर रहे हैं। हर कोई अपने अलग-अलग अंदाज में सुशांत को श्रद्धांजिल दे रहे हैं। इस बीच कई पेटिंग आर्टिस्ट ( painting artist) ने सुशांत की कई दिल छू लेने वाली पेटिंग्स बनाई है। जिसे देख सबकी आंखे नम होती जा रही हैं। इस बीच उनके एक और एक फैन ने उनकी एक पेंटिंग बनाई है, जिसे देखकर आपका दिल भर आएगा।
View this post on InstagramA post shared by Sritam Banerjee (@sritambanerjeeofficial) on
इंस्टाग्राम ( Instagram ) पर तेजी से वायरल हो रही सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput Painting ) की यह पेंटिग उनकी फैन सरितम बनर्जी ( Sushant Fan Saritam Banerjee ) ने बनाई है। उन्होंने इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम ( Saritam Instagram Account ) अकाउंट पर शेयर किया है। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि सुशांत मां की गोद में सिर रखे सो रहे हैं। वहीं उनकी मां प्यार से उनके सिर को सहलाती हुईं दिखाईं दे रही हैं। सरिता ने तस्वीरे को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'जब सबकुछ बिखरने लगता है, मुझे अपनी मां की गोद में शांति मिलती है। मेरे द्वारा सुशांत पर बनाई गई यह आखिरी पेंटिंग है। RIP' बता दें 2002 में सुशांत की मां का देहांत ( Sushant Mother death ) हो गया था, जिसके बाद सुशांत दिल्ली शिफ्ट ( Sushant Shifted Delhi ) हो गए थे। मां की मौत से सुशांत काफी दुखी रहते थे।
बता दें 14 जून को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई के बांद्रा ( Mumabi Bandra house ) में स्थित घर में फांसी लगाकर खुदखुशी ( Sushant Suicide ) कर ली थी। उनके घर में काम करने वाले नौकर ने पंखे (Fan hanging ) पर लटका हुआ उनका शव देखा था। बताया जा रहा था कि सुशांत ने सुसाइड डिप्रेशन ( Sushant was in depression ) के चलते किया है। जिसके बाद बॉलीवुड की तरफ से सामने आए बयानों से सुशांत का सुसाइड केस मर्डर में बदलता हुआ नज़र आ रहा है। पुलिस ( Police investigation ) लगातर सुशांत से जुड़े तमाम लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने अब तक 27 लोगों का बयान दर्ज ( 27 People statement ) कर लिया है। वहीं उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ( Rhea Chakraborty ) से भी लगातार पूछताछ जारी है।
Published on:
28 Jun 2020 01:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
