scriptसुशांत सिंह राजपूत केस में हो रही देरी को लेकर परेशान हैं परिवार वाले, दोस्तो ने ट्वीट कर पीएम मोदी से कहा-‘आपसे बहुत उम्मीदें हैं’ | Sushant Singh Rajput Friends Plead To PM Narendra Modi For Justice | Patrika News

सुशांत सिंह राजपूत केस में हो रही देरी को लेकर परेशान हैं परिवार वाले, दोस्तो ने ट्वीट कर पीएम मोदी से कहा-‘आपसे बहुत उम्मीदें हैं’

locationनई दिल्लीPublished: Sep 27, 2020 07:41:05 am

Submitted by:

Shweta Dhobhal

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में हो रही देरी को देखते हुए अब उनके दोस्तों ने फिर से न्याय की मांग के लिए आवाज उठानी शुरू कर दी है। कुछ समय पहले ही अभिनेता के दोस्तों ने ट्वीट करते हुए पीएम मोदी से न्याय की गुहार लगाई है।

Sushant Singh Rajput Friends Plead To PM Narendra Modi For Justice

Sushant Singh Rajput Friends Plead To PM Narendra Modi For Justice

नई दिल्ली। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के देहांत को अब तीन महीने से भी ज्यादा का समय हो गया है। ऐसे में अभी तक उनकी मौत की असली वजह सामने नहीं आ पाई है। रोज़ाना केस में नए एंगल के साथ में जांच पड़ताल की जा रही है। हैरानी की बात यह है कि अब इस केस एक नई बल्कि तीन बड़ी एजेसियां शामिल हो चुकी है। जिसमें ईडी, सीबीआई और एनसीबी शामिल है। बावजूद इसके सुशांत की मौत को लेकर अभी तक कोई बात साफ नहीं हो पाई है। यह देख एक्टर के फैंस के साथ-साथ परिवार वाले भी बेहद दुखी है। ऐसे में अभिनेता के दोस्तों की ओर से एक बार फिर न्याय मांग उठने लगी है।

https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw

सोशल मीडिया पर सुशांत की खास दोस्त स्मिता पारेख ने ट्वीट करते हुए देश के प्रधानमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है। स्मिता ने अपने ट्वीट में कहा है कि ‘सुशांत सिंह राजपूत की मौत की न्याय के लिए दुनियाभर से लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पीएमओ से अपील की थी। पीएम मोदी की नाक के नीचे यह नृशंस हत्या है। भारत के सभी लोग सुशांत के लिए न्याय चाहते हैं। पूरे विश्व को आपसे से बहुते उम्मीदे हैं।’

View this post on Instagram

Outside SSR home Mont Blanc

A post shared by Nilotpal mrinal (@nilotpal333) on

वहीं सुशांत की दोस्त नीलोत्पल मृणाल अपने इंस्टाग्राम हैंडल से वीडियो और कुछ तस्वीरें पोस्ट की है। जिसमें उन्होंने बताया है कि सुशांत घर के बाहर अभिनेता का बैनर लगाया गया है। जहां से वह मृत पाए गए थे। नीलोत्पल ने सुशांत के बैनर की तस्वीर शेयर की। जिस पर #JusticeForSSR के साथ कई संदेश लिखे हुए नज़र आए।

सुशांत केस में हो रही देरी को लेकर एक्टर के वकील विकास सिंह ने भी कई सवाल खड़े किए हैं। जिसमें उन्होंने कहा है कि सीबीआई की तरफ से हो रही देरी को लेकर सुशांत का परिवार काफी नाराज़ है। साथ ही केस में आए दिन नए एंगल को लेकर हो रही जांच से केस से ध्यान हटाए जाने की कोशिश की जा रही है। वकील विकास सिंह ने यह भी कहा कि इस वक्त सुशांत की मौत के एंगल को हटा कर पूरा फोक्स ड्रग मामले पर कर दिया गया है। वहीं जिस हिसाब से केस में जांच की स्पीड गिवहै वह काफी निराशाजनक है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो