25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ड्रग मामले में गिरफ्तार हुई रिया चक्रवर्ती का पुराना वीडियो आया सामने, कमेंट बॉक्स में यूजर्स ने जमकर सुनाई खरी-खोटी

ड्रग कनेक्शन मामले में गिरफ्तार हुई रिया चक्रवर्ती का एक पुराना वीडियो सामने आया है। जिसमें वह पिंकी है पैसे वालों की गाने पर डांस करती हुईं नज़र आ रही है। रिया का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Sep 15, 2020

Sushant Singh Rajput Girlfriend Rhea Chakraborty Throwback Video Viral

Sushant Singh Rajput Girlfriend Rhea Chakraborty Throwback Video Viral

नई दिल्ली। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को ही उनकी मौत का जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। 8 सितंबर को ड्रग कनेक्शन के चलते एनसीबी ने रिया को गिरफ्तार कर लिया। यहां तक की उनके भाई शौविक चक्रवर्ती समेत अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। इन सब बातों के बाद रिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में रिया कैश मांगते हुए नज़र आ रही हैं। सोशल मीडिया पर अभिनेत्री का यह वीडियो खू देखा जा रहा है। साथ वीडियो के सामने आने के बाद से हलचल शुरु हो गई है।

View this post on Instagram

Follow : @reallove1213 For more entertaining @reallove1213 @reallove1213 @reallove1213 For entertainment and romantic video @feelinglove1213 @feelinglove1213 @feelinglove1213 🔛🔛↪️Share ↩️🔛🔛 __________________ ⬇️ use my hastag Instagram⬇️ family- LIKE 💯 SHARE 💯 COMMENTS . . #anilkapoor #bollywoodviral1213 #urvashirautela #aishwaryarai #virushka #beingsalmankhan#salmankhan #sahrukhkhan #deepveer#madhuridixit #sahidkapoor #awardfunction #rekha #deepikapadukonefans #hritikroshan#akshaykumar#norafatehi #susmitasen #bollywood #akshaykumar #ajaydevgn #ranveersingh #saraalikhan #tigersharoff #ranbeerkapoor #amirkhan #deepikapadukone #aliabhatt #kareenakapoorhot

A post shared by bollywood (@bollywoodactor1213) on

ऊपर दी गई वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती बॉलीवुड के गाने 'पिंकी है पैसे वालों की' पर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं। यह गाना मशहूर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की फिल्म का है। रिया की यह वीडियो 2013 की है। इस वीडियो में रिया काफी सिंपल लुक में नज़र आ रही है। उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट और जीन्स पहनी हुई है। इस वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स कमेंट में रिया का जमकर मज़ाक उड़ रहे हैं। सुशांत के पैसों को लेकर उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं। इस वीडियो पर लाखों व्यूज आ चुके हैं।

गौरतलब है कि 14 जून को सुशांत अपने घर पर मृत पाए गए थे। जिसके बाद पहले मुंबई पुलिस ने सुसाइड केस बताया। लेकिन एक्ट्रेस कंगना रनौत और सुशांत के पिता केके.सिंह की एफआईआर के बाद केस की जांच फिर से शुरू की। सुशांत को आज एक नहीं बल्कि तीन बड़ी एंजेसियां अलग-अलग एंगल से जांच रही हैं। जिसमें कई बड़े खुलासे और कई नए नाम सामने आ रहे हैं। सुशांत का सुसाइड केस अब ड्रग एंगल तक जा पहुंचा है। ड्रग एंगल में कई सेलेब्स के नाम भी सामने आए है। फिलहाल एनसीबी ने ड्रग पैडलर्स की लिस्ट बनाकर कुछ को गिरफ्तार भी कर लिया है।