26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sushant Singh Rajput के इंस्टाग्राम पर लगातार बढ़ रहे हैं फॉलोअर्स, इन स्टार्स का फैंस ने किया बायकॉट

सोशल मीडिया पर सुशांत (Sushant Singh Rajput) को याद करने का सिलसिला थम नहीं रहा है। किसी स्टार्स की मौत पर यह शायद पहली बार हो रहा है कि इतने दिन गुजर जाने के बाद भी फैंस सदमे में हैं। उन्हें याद कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification
sushant_singh_rajput_instagram_followers.jpg

Sushant Singh Rajput Instagram Followers

नई दिल्ली: बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकार सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने 14 जून को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सुसाइड के पीछे कारणों की जांच कर रही है। इधर, सोशल मीडिया (Social Media) पर उनके फैंस सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं और उनकी मौत को साजिश बता रहे हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर सुशांत को याद करने का सिलसिला थम नहीं रहा है। किसी स्टार्स की मौत पर यह शायद पहली बार हो रहा है कि इतने दिन गुजर जाने के बाद भी फैंस सदमे में हैं। उन्हें याद कर रहे हैं।

सुशांत के जाने का गम लोगों को इतना है कि उनके इंस्टाग्राम पोस्ट (Sushant Singh Rajput Instagram Post) पर वह लगातार कमेंट कर रहे हैं, जबकि उनको पढ़ने वाला तो अब इस दुनिया में है ही नहीं। लेकिन बावजूद इसके फैंस उन्हें कमेंट कर उन्हें याद कर रहे हैं। वापस आने की गुहार लगा रहे हैं। इसके अलावा इंस्टाग्राम पर लोग अब भी उन्हें फॉलो कर रहे हैं। जी हां, सुशांत की मौत से पहले उनके इंस्टाग्राम पर लगभग 9 मिलियन (90 लाख) फॉलोअर्स (Sushant Singh Rajput Instagram Followers) थे। वहीं, दो सप्ताह इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या अब तक बढ़कर 13.9 मिलियन (1 करोड़ 39 लाख) से ज्यादा हो गई है। ऐसे में उनके इंस्टाग्राम पर 50 लाख फॉलोअर्स की बढ़ोतरी हुई है।

इसके साथ ही, जो सुशांत ने आखिरी पोस्ट (Sushant's Last Post) की थी, उसपर भी 40 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। जोकि उनकी मौत से पहले 10 लाख से कम थे। बता दें कि सुशांत ने अपना आखिरी पोस्ट अपनी मां के नाम किया था। फैंस के प्यार को देखते हुए इंस्टाग्राम ने उनके एकाउंट को Memorialized कर दिया है। सुशांत के बायो में उनके नाम के आगे Remembering जोड़ दिया है।

वहीं, अब उन स्टार्स की बात करें जिनके फॉलोअर्स में भारी कमी आई है तो इसमें करण जौहर और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का नाम सबसे ऊपर है। फैंस ने दोनों को आड़े हाथों लिया और अनफॉलो कर दिया।