23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sushant Singh Rajput घर में रखते थे ताबूत जैसा बॉक्स, इस काम के लिए करते थे यूज

सुशांत(Sushant Singh) की फिल्म सोनचिरैया के को-स्टार एक्टर ने किया बड़ा खुलासा को-स्टार राम नरेश दिवाकर ने अपने इंस्टाग्राम वीडियो में बताई ये बात

2 min read
Google source verification
grave box in Sushant Singh Rajput

grave box in Sushant Singh Rajput

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद रोज नए खुलासे एक के बाद एक खुलते नजर आ रहे है जोकि काफी हैरान करने वाले हैं। अभी हाल ही में ऐसा खुलासा सामने आया है जिसने सुनने के बाद हर कोई यह जानना जरूर चाहेगा कि आखिर सुशांत क्यो करते थे ऐसा काम।

सुशांत (Sushant Singh Rajput Suicide Case)के साथ जुड़े लोगों ने कई बड़े खुलासे करके सभी को चौकाया है अभी हाल ही में फिल्म सोनचिरैया (Sonchiriya co star)के को-स्टार रहे एक्टर ने भी बताया है कि सुशांत सिंह राजपूत (grave box in Sushant Singh Rajput) अपने घर पर एक ताबूत जैसा बॉक्स रखते थे। को-स्टार राम नरेश दिवाकर (Ram Naresh Diwakar)यह खुलासा अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के जरिए करते हुए कहा है कि, ' सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput) के बारे में यह बात बहुत कम ही लोग जानते होगें,जिसे मैं आप लोगों के साथ शेयर करने जा रहा हूं। हर बड़ा स्टार्स अपने पाए अवॉर्ड को घर में सजाने के लिए एक खास जगह बनाता हैं लेकिन सुशांत इससे अलग थे।'

उन्होंने बताया, 'जब मैं उनके घर गया, तो मैंने देखा कि उनके घर पर एक 'कब्र' (grave box in Sushant Singh Rajput)के आकार का बना एक लकड़ी का बॉक्स था। जो पूरा ताबूत के जैसा लगता था। जिसे देखकर मै खुद ही चौंक गया कि उसके घर पर ताबूत क्यों था? तब मैंने एक्टर से उसके बारे में पूछा तो एक्टर ने कहा- दिवाकर, यह इसलिए है ताकि शोहरत कभी भी मुझ पर हावी नहीं हो। मैं अपने सारे अवॉर्ड इसी ताबूत में रखता हूं।'

एक्टर ने कहा कि सुशांत काफी अच्छे इंसान थे और यही वजह है कि आज उनकी मौत के बाद उनसे जुड़ा हर इंसान रो रहा है। उनके पास इतना ज्ञान था कि लोग इसे पाने के लिए तरसते थे। वह इंसान इतन बड़ा स्टार्स होने के बाद भी साधारण लोगों की तरह ही उनकी दिनचर्या थी। सुशांत सिंह राजपूत काफी खुशमिजाज इंसान थे और सबसे मिल-जुलकर रहते थे।