
Sonu sood Gets Emotional After watching Dil Bechara Title Track Song
नई दिल्ली। बॉलीवुड का चमकता सितारा सुशांत (sushant singh rajput death) जो अब हमारे बीच नहीं है, इस स्टार (sushant singh rajput )ने अब दूर गगन में जगमगाते सितारों के साथ अपनी दुनिया बसा ली है। सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput suicide) की खुदकुशी के बाद उनके चाहने वालों को गहरा आघात लगा है, सच तो यह है एक्टर के जाने से जितना उनका परिवार दुखी है उतना ही उनके फैंस भी गम के समंदर में डूब गए हैं। अब बस यादें ही शेष हैं, सुशांत (sushant singh rajput last movie) की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का सभी को बेसब्री से इंतजार है। बीते दिनों जैसे ही सुशांत (sushant singh rajput last movie trailer release)की फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ उनके फैंस की फिल्म देखने की उत्सुकता भी बढ़ गई है।
अब ट्रेलर के बाद सुशांत (sushant singh rajput last movie Dil Bechara trailer release) की आने वाली फिल्म 'दिल बेचारा' का पहला गाना भी रिलीज हो गया है। इस गाने के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त वायरल हो रहा है। सुशान्त(Dil Bechara is Sushant Singh Rajput's last film) के फैंस के साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी सुशांत के इस गाने की तारीफ कर रहे हैं। एक्टर सोनू सूद (Sonu sood Gets Emotional After ***** Dil Bechara Title Track Song)सुशांत की फ़िल्म 'दिल बेचारा' के गाने को देखकर इमोशनल हुए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसको लेकर एक पोस्ट भी किया है।
View this post on InstagramA post shared by Sonu Sood (@sonu_sood) on
सोनू सूद (Sonu sood Reaction on Dil Bechara Song)ने 'दिल बेचारा' का टाइटल ट्रैक जिसे ए आर रहमान ने कम्पोज किया और गाया भी है। उस गाने (Dil Bechara Title Track Song Released)को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सोनू ने उन्हें याद करते हुए लिखा है, 'फराह वो जन्नत से ये सब देख रहे हैं...ये उसकी टोपी में एक और पंख हो। तुम्हें अग्रिम बधाई मेरे भाई सुशांत जहां कहीं भी हो तुम...ये दुनिया तुम्हें हमेशा याद करेगी। मेरी बहन मेरे दोस्त फराह मेरे गाँव की साथी।' सोनू ने फिल्म के गाने को रीट्विट करते हुए अपनी बात लिखी।
View this post on InstagramA post shared by Farah Khan Kunder (@farahkhankunder) on
बता दें कि 'दिल बेचारा' का म्यूजिक एआर रहमान ने कंपोज किया और साथ में इस गाने को गाकर इस फिल्म को जान दी है। गाने की लीरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य की है, और फराह खान ने कोरियोग्राफ किया है। बतादें सुशांत सिंह की अंतिम फिल्म 'दिल बेचारा' इसी जुलाई में 24 तारीख को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। खास बात यह है कि 'दिल बेचारा' हॉलीवुड फिल्म 'द फॉल्ट इन आवर स्टार' को हिंदी में बनाया गया है।
Updated on:
11 Jul 2020 11:58 am
Published on:
11 Jul 2020 11:55 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
