
Sushant Singh Rajput Left Last Message To His Fans In Dil Bechara Film
नई दिल्ली। 24 जुलाई को दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'दिल बेचारा' ( Most Awaited Film Dil Bechara ) रिलीज़ हो गई है। कोरोनावायरस की वजह बंद पड़े सिनेमाघरों ( Cinema halls closed because of coronavirus ) की वजह से इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म ( OTT Platform ) पर रिलीज़ किया गया है। फिल्म के रिलीज़ होते हैं फैंस ने अपने चहते एक्टर को खूब प्यार और 10/10 की रेटिंग के साथ टॉप पर पहुंचा दिया। सुशांत की फिल्म को देखने के बाद अब उनकी और भी कमी खलने लगी है। उनके चाहने वाले बस यही कह कहे रहे हैं कि 'लौट आओ।' अब फिल्म की कहानी भी कुछ इस तरह की है। जिसमें दो इंसान जीने की इच्छा लिए कम वक्त के साथ लड़ते रहते हैं। सुशांत और संजना सांघी ( Sanjana Sanghi ) की एक्टिंग ने सैकड़ों लोगों के दिलों में एक अलग छाप छोड़ दी है, लेकिन फिल्म के कुछ दृश्यों में सुशांत द्वारा ( Sushant Special Message ) बोले गए कई डायलॉग दुनिया को एक संदेश गए हैं।
View this post on InstagramA post shared by Disney+ Hotstar VIP (@disneyplushotstarvip) on
दरअसल, फिल्म में 'मैनी' ( Sushant Manny Role ) का किरदार निभा रहे सुशांत प्यार के लिए किसी भी हद तक गुजरते हुए नज़र आते हैं। एक ऐसा शख्स जो खुद अपनी जिंदगी में मौत और कम वक्त के बीच खड़ा है लेकिन फिर भी वह दूसरों के लिए जी रहा है। वह अपने प्यार के साथ जीना चाहता है। अपने नहीं बल्कि किसी और के सपने पूरे करना चाहता है। अपनी जिंदगी का हर पल वह अपने प्यार के साथ गुज़रना चाहता है। इस फिल्म के साथ सुशांत अपने फैंस ( Left a deep message of his fans ) के लिए एक गहरा संदेश छोड़ गए हैं। जिसे उनके फैंस काफी प्रभावित हो रहे हैं।
फिल्म दिल बेचारा ( Dil Bechara ) को देखने के बाद इस बात पर यकीन करना बेहद ही मुश्किल सा हो गया है कि सुशांत सिंह राजपूत अब ( difficult to believe that Sushant has not been with us ) हमारे बीच नहीं रहे हैं। उनके चाहने वालों के लिए उनकी यह मूवी एक यादगार फिल्म ( His film has become memorable ) बन गई है। सोशल मीडिया पर लगातार उनके फैंस उनकी आखिरी फिल्म का पोस्टर और शेयर ( Sushant Fasn Shared his poster ) कर लोगों से इसे देखने की अपील कर रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस ( Sushant Suicide case ) की बात करें तो अब तक 40 से भी ज्यादा लोगों से ( 40 People Statement ) पूछताछ हो चुकी है। जिसमें कई बड़े नाम भी शामिल हैं। सोशल मीडिया पर सुशांत के लिए सीबीआई जांच ( Sushant Singh Rajput CBI Inquiry ) की मांग के लिए एक कैंपेन भी चलाया जा रहा है।
Published on:
25 Jul 2020 05:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
