
sushant singh rajput last movie release on OTT platform
नई दिल्ली।बॉलीवुड का चमकता सितारा सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) अब ऐसा खोया कि उसे पाना अब मुश्किल है। लेकिन उसकी आखिरी यादों को संजोने के लिए उनकी (Sushant Singh Rajput last film) आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' कल शाम 7:30 बजे रिलीज़ हुई। जिसका इंतजार फैंस भी काफी दिनों से कर रहे थे। फिल्म के रिलीज होते ही (sushant singh rajput last movie release on OTT platform) जैसे ही एक्टर का हसंता-मुस्कुराता हुआ चेहरा सामने आया लोगों की आखें भीगकर रह गई। मानों इस हसंते सितारे से लोग सच में ही रूबरू हो रहे हैं।
सुशांत(sushant singh rajput death) के मरने के बाद से ही फैंस के दिल में बस एक ही इच्छा थी कि उनकी आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ (DilBechara are trending on Twitter as fans shared their emotions the movie)को वो बड़े पर्दे पर देख सकें। फैंस की दिवानगी को ही देखते हुए ही इनकी(sushant singh rajput last movie release) आखिरी फिल्म को छोटे पर्दे पर दिखाया गया। फिल्म को देखते ही फैंस के दिलों में एक बार फिर सुंशात की यादें ताजा हो गई। इस फिल्म ('Dil Bechara' Twitter REVIEW)को देखने के बाद फैन्स नम आखों के साथ ट्विटर पर अपने रिऐक्शन देने लगे। इन ट्वीट को पढ़ने के बाद ऐसा लग रहा है कि लोग कितने दिवाने थे इस एक्टर के।
बता दे कि सुशांत सिह(sushant singh rajput suicide) ने 14 जून को अपने निवास स्थान पर फांसी का फंदा लगाकार आत्महत्या कर ली थी। उनकी मौत के बाद से बॉलीवुड (Nepotism In Bollywood) में नेपोटिज्म को लेकर एक बड़ी जंग छिड़ी हुई है। फैंस से लेकर बॉलीवुड की कुछ बड़ी हस्तिया भी उनकी (Sushant Singh Rajput Suicide And Bollywood Nepotism Debate) मौत का कारण बॉलीवुड में फैल रहे भाईभतीजावाद को बता रहे है जिसके लिए कंगना रानौत (Kangana Ranaut On Nepotism) एक बड़ी आवाज बनकर सामने आई हैं। कंगना के अलावा बॉलीवुड के दिग्गज कालाकरों में से एक शेखर सुमन(Shekhar Suman's fight to get justice for Sushant Singh Rajput) भी सुशांत को न्याय दिलाने के लिए सभी के साथ एक जुट होकर इस लड़ाई का हिस्सा बने हैं। लेकिन परिवार की कमजोरी की वजह से शेखर इस केस को मजबूत करने में असमर्थ हो रहे है।
तकलीफ की घड़ी में भी आपको हंसना सिखाएगी यह फिल्म
सुशांत के जाने के बाद रिलीज हुई उनकी आखिरी फिल्म को देखने से हमें यह बात सीखने को मिली है कि कलाकार का मन भले ही अंदर से रो रहा हो, लेकिन इसके बाद फैंस को हंसाकर उनका दिल जीत लेना ही सच्चे कालाकर की कला होती है।
Updated on:
25 Jul 2020 12:31 pm
Published on:
25 Jul 2020 11:36 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
