
Sushant Singh Rajput Look Alike
नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की अचानक हुई मौत से पूरा देश शोक में डूबा है। इस बुरी खबर ने हर किसी को झकझोर कर रख दिय है। फिल्म इंडस्ट्री से लेकर लेकर राजनेता तक इस एक्टर के चले जाने से अपना दुख सोशल मीडिया के माध्यम से दे रहे हैं। लेकिन इसी बीच टिकटॉक (TikTok) पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का हमशक्ल (Look Alike) छाया हुआ है। इस शख्स का नाम है Saqqy Padaya, जिनका चेहरा बिल्कुल सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) से मिलता है। टिकटॉक पर उनका एक वीडियो काफी वायरल (TikTok Viral Video) हो रहा है।
View this post on InstagramA post shared by Saqqy (@saqqy_padaya) on
सैकी (Saqqy Padaya) नाम के इस लड़के ने टिकटॉक (TikTok) पर काफी धूम मचा दी है और एक वीडियो को क्रिएट कर इसने अपने स्टार सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को श्रद्धांजलि देते यह वीडियो शेयर किया है। उनका चेहरा हू ब हू सुशांत सिंह राजपूत से कापी मिलता जुलता है। जिसके चलते लोग उन्हें काफी पसंद भी करते है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'रेस्ट इन पीस माई आइडल।' उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है उनकी सफलता को देख अब लोग उन्हें बॉलीवुड में एंट्री करने का सलाह भी दे रहे हैं।
टिकटॉक पर शेयर किए वीडियो में अब तक 3 लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है। इस वीडियो को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर करते हुए लिखा, 'नमस्ते दोस्तों, मुझे नहीं पता कहां से शुरू करूं, लेकिन मैं आप सभी को धन्यवाद करना चाहता हूं. मैंने टिकटॉक पर मेरे आदर्श सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि का वीडियो पोस्ट किया था, जिसको आपने खूब प्यार दिया. घंटे भर में ही ये वीडियो वायरल हो गया. यह केवल मेरे आदर्श सुशांत सिंह राजपूत सर और आप सभी लोगों की वजह से हुआ। मेरे लिए प्यार बरसाने का बहुत-बहुत धन्यवाद।'
बता दें कि रविवार को सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) अपने बांद्रा स्थित घर में मृत पाए गए थे। सुशांत 34 वर्ष के थे और टीवी सीरियल्स में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल करने के बाद ही बॉलीवुड में कदम रखा था। उन्होंने बॉलीवुड में 'काई पो चे', 'ब्योमकेश बख्शी', 'एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी' और 'छिछोरे' जैसी फिल्मों में काम किया था।
Updated on:
19 Jun 2020 02:12 pm
Published on:
19 Jun 2020 02:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
