
Sushant Singh Rajput's sister spoke Two days before his death
नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput death) की मौत के बाद से हर रोज नए खुलासे सामने आ रहे है। उनके परिवार के लोग उनकी पुरानी बातों को याद कर उनकी कमी को महसूस कर रहे हैं। अभी हाल ही में सुशांत केस ने एक नया मोड़ ले लिया है क्योंकि इस केस में अब उनके पिता (sushant singh rajput father KK Singh ) की एंट्री हुई है जिसने आकर कई ऐसे राज खोले है जो काफी हैरान कर देने वाले हैं। सुशांत के पिता केके सिंह (Sushant Singh father KK Singh FIR against Rhea Chakraborty)ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर कराया है और उसके परिवार पर भी कई बड़े संगीन आरोप लगाए हैं। साथ ही उन्होंने इस बात का खुलासा किया है कि मरने (Sushant Singh Rajput's sister spoke Two days before his death) से दो दिन पहले तक सुशांत अपनी बहन के संपर्क में थे।
View this post on InstagramA post shared by Shweta Singh kirti (@shwetasinghkirti) on
सुशांत के पिता ने इस बात का भी खुलासा किया कि-“जब सुशांत सिंह (sushant singh secretary disha salian suicide) की अस्थाई सेकैटरी दिशा ने आत्महत्या की थी तब सुशांत काफी घबरा गए थे और जब मीडिया पर ये खबरे तेजी से वायरल होने लगी तो उन्होनें लगातार रिया से संपर्क करने की कोशिश की,लेकिन उस वक्त रिया ने उसका फोन नंबर ब्लॉक कर रखा था, इसलिए बात नहीं हो पाई।''
उसका डर इतना बढ़ गया था कि उसने अपनी बहन को फोन करके पूरी बात बताई और अपने पास आने को कहा। इसके बाद मेरी बेटी सुशांत के पास तीन-चार दिन तक रहने के लिए गई। बच्चे छोटे होने के कारण जब बहन सुशांत के पास से चली गई उसके जाने के कुछ दिन बाद सुशांत ने मौत को गले लगा लिया।''
View this post on InstagramYes Bhai....I Am the first SHE!! ❤️❤️❤️
A post shared by Shweta Singh kirti (@shwetasinghkirti) on
बड़ी बहन से भी की थी चैट पर बात
सुशांत के घर से वापस आने के बाद भी बहन अपने भाई के साथ लगातार संपर्क में थीं। सुशांत (shushant sister instagram)की बड़ी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने मौत से चार दिन पहले ही सुशांत सिंह से बात की थी जिसके चैट का स्क्रीनशॉट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस चैट में श्वेता कीर्ति अपने भाई को याद करते हुए उसे अपने पास बुलाती दिख रही हैं और सुशांत भी कहते दिख रहे हैं कि उनका बहुत मन करता है उनसे मिलने का।
View this post on InstagramA post shared by Shweta Singh kirti (@shwetasinghkirti) on
सुशांत ने अपनी बहन को यह मैसेज 9 जून को किया था जिसमें लिखा था, कैसे है मेरा बाबू, लव यू, मेरे पास आना है बेबी यहां पे ? रानी दी और आप आ जाओ यहां।'' वहीं 10 जून को सुशांत ने करीब सुबह 4 बजकर 45 मिनट पर इसका जवाब देते हुए लिखा, ''बहुत मन करता है दी।'' इसके जवाब में श्वेता ने एक मैसेज में कहा कि वो वहां उनके पास चले जाएं।
Updated on:
29 Jul 2020 03:06 pm
Published on:
29 Jul 2020 02:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
