
Sushant Singh Rajput Video
नई दिल्ली: बॉलीवुड के उम्दा कलाकार सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Death) अब इस दुनिया में नहीं हैं। उन्होंने 14 जून को मुंबई स्थित अपने घर में फांसी लगा ली थी। उनके निधन से हर किसी को झटका लगा है। चाहे वो उनके फैंस हो, परिवार हो या फिर दोस्त। सुशांत की मौत के इतने दिन बीत जाने के बाद भी कोई इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहा है कि वो अब उनका हंसता हुआ चेहरा कभी नहीं देख पाएंगे। उनके फैंस लगातार सोशल मीडिया (Social Media) पर उनकी तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर कर रहे हैं। अब हाल ही में जो उनका वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वह 'क्या हुआ तेरा वादा' (Kya Hua Tera Vada) गाना गा रहे हैं।
एक्टर का यह पुराना वीडियो (Sushant Singh Rajput Video) सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत ड्राइव करते हुए नजर आ रहे हैं और साथ में 'क्या हुआ तेरा वादा' गाना भी गाते दिख रहे हैं। उनके इस अंदाज को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
View this post on Instagram#notsocandid @sushantsinghrajput 😉
A post shared by Kushal Zaveri (@kushalz) on
आपको बता दें कि हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह (Sushant's Father KK Singh) ने खुलासा किया है कि सुशांत 2021 में शादी करने वाले थे। सुशांत के पिता केके सिंह ने टड़का बॉलीवुड के साथ इंटरव्यू के दौरान सुशांत की शादी को खुलासा किया। उन्होंने बताया कि सुशांत पहले बहुत बात करते थे। सब कुछ बताते थे। लेकिन आखिर में क्या हुआ उसने बताया नहीं। इसके बाद उन्होंने सुशांत के शादी के प्लान्स के बारे में कहा कि उसने बोला था कि कोरोना में तो नहीं, फिर उसके बाद एक फिल्म आ रही है, वो कर लेंगे, उसके बाद फरवरी-मार्च में देखते हैं करेंगे। उन्होंने कहा कि उसने उस लड़की के बारे में नहीं बताया कि वह जिससे वह शादी करना चाहता था। हम चाहते थे कि वह जिसे भी पसंद करता है उससे शादी कर ले।
वहीं, सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' (Dil Bechara) की रिलीज डेट सामने आ चुकी है। यह फिल्म 24 जून को डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर रिलीज होगी। इसकी जानकारी देते हुए डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+Hotstar) ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान करते हुए ट्वीट किया है।
Published on:
26 Jun 2020 10:15 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
