
Sushant Singh Rajput Sister Shweta Singh Kriti Shared Unseen Photo
नई दिल्ली। 34 वर्षीय बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ( Actor Sushant Singh Rajput ) ने 14 जून की सुबह अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या ( Sushant Commit Suicide ) कर ली थी। सुशांत सिंह की मौत की जांच में जुटी मुंबई पुलिस ( Mumbai Police Investigate Sushant Singh Suicide case ) का कहना है कि अभिनेता नवंबर 2019 के बाद से डॉक्टर्स से डिप्रेशन का ट्रीटमेंट ( Sushant Singh Rajput was undergoing treatment for depression ) करवा रहे थे। वह बाइपोलर डिसऑर्डर से भी जूझ रहे थे। ऐसे में सुशांत के फैंस इस बात को मानने से पूरी तरह से इनकार कर रहे हैं और लगातार सीबीआई जांच ( Sushant Fans Want CBI Investigation ) की मांग कर रहे हैं। वहीं दूसरी सुशांत का परिवार उनकी यादों में डूबा हुआ है। हाल ही में श्वेता सिंह कीर्ति ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल फोटो ( Shweta Singh Kriti Changed DP ) बदली है। उन्होंने भाई-बहन की एक अनदेखी तस्वीर लगाई है।
View this post on InstagramA post shared by Tadka Bollywood (@tadka_bollywood_) on
सुशांत सिहं राजपूत की बहन श्वेता सिंह कृति द्वारा ( Shweta Singh Kriti shared throwback photo with brother Sushant ) शेयर की गई यह फोटो काफी पुरानी है। फोटो में दोनों ही काफी खुश दिखाई ( Both look very happy in the picture ) दे रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए श्वेता सिंह कीर्ति ने एक इमोशनल ( Shweta Wrote Emotinal note for brother ) नोट भी लिखा है। जिसमें वह लिखती हैं 'कि काश, वह सुशांत को अपने सीने से एक आखिरी बार लगा पाती।' बता दें सुशांत के जाने के बाद से श्वेता सोशल मीडिया ( Shweta shared throwback photos on social media ) पर भाई संग बीताए खूबसूरत लम्हों की तस्वीरें साझा करती रहती हैं। इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत की मौत के 30 ( Sushant Singh Rajput's death has been one month ) दिन पूरे होने पर भी श्वेता ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था।
जिसमें उन्होंने सुशांत को याद करते हुए कहा था कि 'तुम एक महीने पहले हमें छोड़ जिसमें कर चले गए थे लेकिन तुम्हारी मौजूदगी आज भी हम सभी महसूस करते हैं। लव यू भाई। उम्मीद है कि तुम हमेशा खुश रहोगे’। कुछ दिनों पहले श्वेता ने फैन्स का शुक्रिया ( Shweta say thanks to sushant fans ) अदा करते हुए एक वीडियो शेयर किया था। वह दिवंगत भाई को काफी मिस ( Shweta missed her brother ) कर रही हैं। उनके चले जाने का वह सदमा बर्दाश्त नहीं कर पा रही हैं। वहीं फैंस भी श्वेता की इस पोस्ट पर कमेंट कर अपना दर्द बयां कर रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस ( Sushant Singh Rajput Suicide Case ) के बारें में बात करें तो मुंबई पुलिस जांच ( Mumbai Police Investigate Sushant Case )अभी भी जांच में जुटी हुई है। अब तक तीन दर्जन ( 35 People Statement ) से भी ज्यादा लोगों के बयान दर्ज हो चुके हैं, लेकिन बावजूद इसके पुलिस के हाथ कोई सबूत हाथ नहीं लग पाया है। पुलिस ने केस में शामिल हो रहे तमाम लोगों से पूछताछ कर ली है।
Published on:
21 Jul 2020 04:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
