11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Sushant Singh Rajput उठा रहे थे पहले की मशूकाओं का खर्च, हफ्ते भर में खर्च किए थे 28 लाख रूपए, हुए कई बड़े खुलासे

सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में ईडी की जांच में कई अहम खुलासे सुशांत के खातों में करोड़ों रुपए अभी भी होने का पता चला है

2 min read
Google source verification
Sushant Singh Rajput's bank account statement

Sushant Singh Rajput's bank account statement

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद उनसे जुड़े ऐसे राज सामने आ रहे है जिसके बारे में शायद उनका परिवार भी जानता होगा। मुंबई पुलिस(Mumbai Police)की जांच से नराज उनके पिता ने जब सीबीआई (Sushant Singh Rajput to CBI) जांच की मांग की थी तब शायद उन्हें ये बात नही पता होगी कि आने वाले समय उन्हें ऐसे छुपे राज का सामना करना पड़ेगा, जिसके बारे में शायद उन्होनें सोचा भी नही होगा। सुशांत सिंह (Sushant Singh Rajput)केस की अब तक हुई जांच में सुशांत के खातों में करोड़ों रुपए अभी भी होने की बात पता चली है। सुशांत सिंह (Sushant Singh Rajput account) के बैंक खाते से जुड़ी कुछ ऐसी डीटेल्स सामने आई है जिसमें पता चला है कि उन्होंने एक हफ्ते में करीब 28 लाख रुपए खर्च किए थे।

और ये सभी खर्चे उन्होंने 13 से 21 नवंबर के बीच किए थे इतना ही नही, सुशांत(Sushant Singh Rajputacount details) ने एक ही दिन में करीब 7 लाख रुपए निकाले गए थे। सुशांत ने 5 लाख रुपए चैक के जरिए निकाले थे। वहीं, 2 लाख रुपए एटीएम के जरिए निकाले गए। उन्होंने बैंक एटीएम से 20-20 हजार रुपए करके निकाले थे।

एक्स गर्लफ्रेंड की भरते थे किश्त

जानकारी के अनुसार इस बात का भी खुलासा हुआ है कि सुशांत के नाम से एक ऐसे फ्लैट की किश्तें भरी जा रही हैं जिसमें आज भी उनकी एक पूर्व गर्लफ्रेंड रहती हैं. अब तक जो पूछताछ हुई है उसमें यह बात भी कही गई कि सुशांत पहले की माशूकाओं पर भी खर्च कर रहे थे जिनका 1 दिन का खर्चा ₹50000 के करीब का होता था। अब ईडी सुशांत सिंह मामले की जांच काफी गहराई से कर रही है और इसी जांच के दौरान ईडी को इस बात का पता चला है कि सुशांत (Sushant Singh Rajput's bank account statement)के बैंक खातों में अभी भी करोड़ों रुपए की रकम जमा है सूत्रों के मुताबिक स्टैंड चार्ट बैंक में 25- 30 लाख रुपए हैं वहीं एचडीएफसी बैंक के खाते में एक करोड़ से ज्यादा रुपए हैं,सके अलावा कोटक बैंक में करीब 2.24 करोड़ रुपए हैं।

बताया जा रहा है कि सुशांत (Sushant Singh Rajput bank account) के खाते से ऐसे फ्लैट की मासिक किश्तें भरी जा रही थी जो उनकी पहले कभी माशूका हुआ करती थी। जिसका खर्चा सुशांत अभी तक उठा रहे थे। जबकि लोगों का मानना है कि यह प्लेट सुशांत सिंह राजपूत ने अपने नाम पर लिया था। और जिस बैंक खाते (Sushant Singh Rajput's bank account statemen)से सुशांत सिंह राजपूत इसकी किस्त भर रहे थे उस खाते में अभी लगभग 35 लाख रुपए की रकम बताई जाती है।

वही दूसरी ओर इस केस की मुख्य आरोपी के रूप में सामने आई रिया चक्रवर्ती से भी ईडी अधिकारियों ने पूछताछ की और की गहरे राज उगलवाए। लेकिन ईडी के कई सवालों का जवाब रिया नही दे पाई और टालमटोल करके उनके सवालो को घुमाती नजर आईं।अब ईडी उनकी सत्यता की जांच करेगा और उसके बाद ही रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।