
Roopa Ganguly asked CBI probe for Sushant Singh Rajput suicide case
नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड (Sushant Singh Rajput suicide) को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। सेलेब्स से लेकर मंत्रियों तक सुशांत की मौत को लेकर सीबीआई जांच (Sushant case CBI investigation appeal) की मांग की जा रही है। सोशल मीडिया पर फैंस अभी भी सुशांत के जाने का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। वो अलग-अलग पोस्ट शेयर कर सुशांत की मौत पर सवाल खड़े कर रहे हैं। वहीं अब इस कड़ी में महाभारत एक्ट्रेस रूपा गांगुली ने भी सीबीआई जांच की मांग (Roopa Ganguly asked CBI probe for Sushant) की है। रूपा गांगुली (Mahabharat actress Roopa Ganguly) बीजेपी के मेंबर भी हैं, ऐसे में वो सुशांत को लेकर कई ट्वीट्स कर चुकी (Roopa Ganguly tweet) हैं और उन्होंने इसमें गृह मंत्री अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी को टैग किया है। रूपा ने अपने कई ट्वीट में #Cbiforsushant का इस्तेमाल किया है।
रूपा गांगुली ने एक ट्वीट किया- पुलिस इसे आत्महत्या कैसे कह सकती है जब कोई सुसाइड नोट (Roopa Ganguly on Sushant suicide) नहीं मिला? उन्होंने ऐसे कई ट्वीट किए हैं जो सुशांत की मौत पर सवाल उठा रहे हैं। एक ट्वीट कर रूपा ने लिखा- डिप्रेशन की तरफ इशारा करना ऐसा लगता है कि रियल प्रोब्लम से ध्यान भटकाया जा रहा है जिसकी वजह से सुशांत की मौत हुई। क्या हमें इस ओर ध्यान नहीं देना चाहिए या फिर बस सुसाइड बताकर इसे गायब करना है?
रूपा ने आगे कहा कि एक चीज जो मैं समझ नहीं सकती कि इतने बुद्धिमान इंसान ने ऐसा कदम क्यों उठाया। कुछ चीजें या तो जोड़ी नहीं जा रही हैं या फिर हमें क्लीयर बताई नहीं की जा रही हैं।
बता दें कि सिर्फ रूपा ही नहीं बल्कि इससे पहले सोन निगम (Sonu Nigam), सोना महापात्रा (Sona Mohapatra) और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) जैसे लोग भी सुशांत की सुसाइड पर आशंका जता चुके हैं। कई सेलेब्स उनकी मौत पर सीबीआई जांच की मांग कर चुके हैं। गौरतलब हो कि सुशांत अपने घर में मृत पाए गए थे जिसे पुलिस ने सुसाइड करार दिया। उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। साथ ही वो 6 महीने से डिप्रेशन से जूझ रहे थे इस बात की जानकारी भी पुलिस ने दी थी।
Published on:
24 Jun 2020 02:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
