21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्में चुनने से पहले ये काम करते हैं सुशांत सिंह राजपूत, नहीं देखते मूवी का जोनर…

Sushant Singh Rajput फिल्म का जोनर देखकर फिल्म में काम नहीं करते हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Feb 08, 2019

Sushant singh rajput

Sushant singh rajput

अभिनेता Sushant Singh Rajput का कहना है कि वह फिल्म का जोनर देखकर फिल्म में काम नहीं करते हैं। सुशांत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'Sonchiriya' को लेकर चर्चा में हैं। यह पहली बार है, जब वह डकैत की भूमिका निभा रहे हैं।

सुशांत का कहना है कि डाकूओं पर बनने वाली कई फिल्में हैं, लेकिन अगर आप याद करें तो कुछ नाम ही सामने आते हैं। सुशांत की पसंदीदा डाकूओं वाली फिल्मों में 'Paan Singh Tomar' पसंदीदा रही है। उनका कहना है कि वह जब कोई फिल्म साइन करते हैं तो फिल्म का जोनर तय नहीं करते। वह काम वह ऑडियंस पर छोड़ देते हैं।'

सुशांत ने कहा,' मेरी पिछली जिंदगी देखेंगे तो आपको लगेगा कि मैं बागी रहा हूं। लेकिन आने वाली जिंदगी के बारे में मैं ज्यादा नहीं सोचता हूं, मैं चीजों को लेकर बागी नहीं होता हूं। मेरे पास फिल्मों के अलावा भी और भी काम होते हैं, तो मैं क्यों झगड़े करूं। कई बार ऐसा हो जाता है कि आप बेवजह से झगड़े का हिस्सा बन जाते हैं, तो वह मुझे अच्छा नहीं लगता।'

सुशांत का कहना है,'मेरी जिंदगी फिल्म पर निर्भर नहीं करती है। मुझे चूंकि परफॉर्मेंस करना पसंद है तो मैं टीवी पर भी काम कर सकता हूं, फिल्मों में भी और थियेटर में भी। मुझे इस बात का डर नहीं है कि मैं कभी रैंक वन पर रहूंगा या नहीं रहूंगा। मैं पर यकीन नहीं करता हूं, क्योंकि मुझे स्टारडम की चाहत नहीं है। मैं ऐसे कई तमाम काम कर रहा हूं, जो मुझे करना चाहिए। वह पैसे को अपने काम के लिए ड्राइविंग फोर्स नहीं मानते हैं।'