
Sushant Singh rajput properties
नई दिल्ली। शानदार अभिनय के दम पर काफी कम समय में ही छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक में अपनी धाक जमाने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajpoot) अब इस दुनिया से काफी दूर जा चुके हैं। उनके यूं अचानक चले जाने से फिल्म इंडस्ट्री को काफी बड़ा धक्का लगा है। अकसर खुशमिजाज दिखने वाले सुशांत की सुसाइड की खबर सुनकर हर कोई हैरान है। जिस दौरान (Sushant Singh rajput death)उनकी मौत की खबर आग की तरह फैली कोई इस पर विश्वास करने के तैयार नही था। उनकी मौत ने हर किसी को काफी बड़ा सदमा दिया है। उन्होंौने भले ही अब तक के करियर में बहुत ज्यातदा फिल्में ना की हो, लेकिन कम समय में अपने अभिनय की धाक छोकर पूरी फिल्म इंजस्ट्री में अपने नाम का ढंका बजा दिया था। इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्ता न महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर बनी फिल्मर में उन्हों ने लीड रोल निभाया था।
'एमएस धोनी' ने की थी 220 करोड़ रुपये की कमाई
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh rajput properties) एक अभिनेता होने के साथ साथ बेहतरीन डांसर और टीवी होस्ट भी थे। वे एक फिल्म के लिए 5 से 7 करोड़ रुपये लेते थे। और एक विज्ञापन के लिए 1 करोड़ रुपये तक लेते थे। सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्मों, विज्ञापनों और निवेश के जरिये करोड़ों की कमाई की थी। उनकी कुल संपत्ति 80 लाख डॉलर यानी 60 करोड़ रुपये से कुछ ज्याेदा थी।
सुशांत ने 2018 में चांद पर खरीदी थी जमीन
बताया जाता है कि टीवी से लेकर बड़े पर्दे तक में मिली सफलता के बाद उन्होंने (Sushant Singh Rajput buys land on the Moon) ना केवल धरती पर अपना घर बनाया बल्कि चांद पर भी साल 2018 में उन्होंने जमीन खरीदी थी। उनका ये प्लॉट ‘सी ऑफ मसकोवी’ में है। सुशांत ने चांद पर यह जमीन इंटरनेशनल लूनर लैंड्स रजिस्ट्री से खरीदी थी। उन्होंने अपने प्लॉट पर नजर रखने के लिए एक दूरबीन भी खरीदा था। उनके पास एडवांस टेलिस्कोप 14LX00 था। हालांकि, इस जमीन पर उनका कानूनी तौर पर मालिकाना हक नहीं था, क्योंकि पृथ्वी से बाहर की दुनिया पूरी मानव जाति की धरोहर है और इस पर किसी एक देश का कब्जा नहीं हो सकता. सुशांत ऐसे पहले एक्टर थे, जिन्होंने चांद पर जमीन खरीदी थी।
सुशांत सिंह राजपूत का फिल्मी सफर
सुशांत सिंह राजपूत ने बड़े पर्दे पर अपनी शुरुआत फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म कोई पो चे से की थी। जिसमें उन्हें कोई खास सफलता नही मिल पाई। इसके बाद साल 2014 में सुशांत आमिर खान स्टारर फिल्म पीके में उन्हें काफी छोटा रोल मिला। जिसमें वो अनुष्का के लवर की भूमिका में दिखाई दिए थे। साल 2015 में रिलीज हुई थी सुशांत की फिल्म डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी।
सुशांत के पास थी कार और बाइक्स की पूरी फ्लीट
सुशांत की प्रापर्टी के बारे में बात करें तो मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा में उन्होंने अपना आलीशान आशियाना बनाया था। कारों और बाइक्स का के शौकिन होने के चलते उनके पास कारों की पूरी फ्लीट थी। जिसमें मसेराटी क्वाटरोपोर्ते, लैंड रोवर रेंज रोवर एसयूवी, बीएमडब्ल्यू के 1300 आर मोटरसाइकिल और कई दूसरी गाडि़यां शामिल हैं। उनकी हर फिल्म कमाई का नया रिकॉर्ड बना रही थी। ऐसे में उनकी फीस भी लगातार बढ़ती जा रही थी। बॉलीवुड में आने से पहले उन्होंने कई टीवी शो में भी काम किया था।
Updated on:
15 Jun 2020 04:59 pm
Published on:
15 Jun 2020 04:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
