
Throwback Video Of Sushant Singh Rajput, Kriti Sanon
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के1 महिना बीत हो चुका है लेकिन बॉलीवुड (nepotism in bollywood) में नेपोटिज्म को लेकर चल रही जंग रूकने का नाम नही ले रही है इन दिनों सुशांत की मौत से जुड़े कई नए खुलासे सामने आ रहे हैं। पुलिस (Sushant Singh Rajput's death investigation) अब हर तरह से उनकी मौत के कारणों की तह तक पहुंचने को कोशिश कर रही है। सुशांत सिंह राजपूत का स्वभाव हर एक्ट्रेस के दिल को छू जाता था। तभी तो उनके साथ काम कर रही एक्ट्रेस को उनके यूं चले जाने का बेहद अफसोस हो रहा है। इन्हीं के बीच सुशांत(sushant old video viral) का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें सुशांत सिंह राजपूत और एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) एक साथ नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram#sushantsinghrajput #rip🙏 #viralbhayani @bollywoodpap
A post shared by Bollywood Pap (@bollywoodpap) on
वायरल हो रहे वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत (Throwback Video Of Sushant Singh Rajput, Kriti Sanon) और कृति सेनन (Kriti Sanon) आपस में झगड़ते नजर आ रहे है। हालांकि, वीडियो के बैकग्राउंड में गाने की आवाज तेज होने के कारण दोनों के बीच क्या बात चल रही है, इसका पता नहीं चल पा रहा। इस वीडियो को बॉलीवुड पेप के इंस्टाग्राम पेज द्वारा शेयर किया गया है। लेकिन सुशांत (Video Of Sushant Singh Rajput, Kriti Sanon) के जाने के बाद कृति को उनका यह वीडियो काफी कुछ बातों की याद दिला रहा है। इस यह वीडियो पर फैंस भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
View this post on Instagram#sushantsinghrajput #rip🙏 #viralbhayani @bollywoodpap
A post shared by Bollywood Pap (@bollywoodpap) on
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने अपनी करियर की शुरूआत छोटे पर्दे पर आने वाले करियर की सीरियल 'किस देश में है मेरा दिल' से की थी। उसके बाद वो सीरियल 'पवित्र रिश्ता' में दिखाइ दिए इस सीरियल से उन्हे घर घर पहचान मिली। इसके बाद एक्टर ने जरा नचके दिखा और झलक दिखला जा जैसे रिएलिटी शो में भी खूब वाह वाही लूटी. एक्टर ने फिल्म 'काय पो चे' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा।
Updated on:
22 Jul 2020 12:58 pm
Published on:
22 Jul 2020 12:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
