21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sushant के लिए दिखा बहनों का प्यार, भाई को दुलार करते हुए बोलीं- काश हम फिर से साथ हो पाते, देखिए इमोशनल वीडियो

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का उनकी बहनों के साथ ये वीडियो बेहद भावुक कर देने वाला है। वीडियो में चारों बहने सुशांत को दुलारती हुई (Sushant with four sisters video viral) दिखाई दी।

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Aug 16, 2020

Sushant Singh sister Shweta Singh Kirti shared joyfull video fo sisters

Sushant Singh sister Shweta Singh Kirti shared joyfull video fo sisters

नई दिल्ली | सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो अपनी बहनों के साथ मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि थोड़ी ही देर बाद श्वेता ने ये वीडियो डिलीट (Shweta deleted video of Sushant) भी कर दिया। वीडियो में चारों बहने सुशांत को दुलारती (Sushant four sisters video) हुई दिखाई दी। श्वेता सिंह कीर्ति द्वारा शेयर किया हुआ ये वीडियो भले ही उन्होंने किसी वजह से डिलीट कर दिया लेकिन उससे पहले ही ये तेजी से इंटरनेट पर वायरल (Sushant with four sisters video viral) होने लगा। सुशांत और उनकी बहनों का ये वीडियो तब का है जब दिवंगत एक्टर की कास्टिंग महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni biopic) की बायोपिक के लिए हुई थी। गौरतलब हो कि शनिवार को ही इंडियन टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने सन्यास (Mahendra Singh Dhoni) लेने की भी अनाउंसमेंट की थी।

सुशांत का उनकी बहनों के साथ ये वीडियो बेहद भावुक (Sushant with four sisters emotional video) कर देने वाला है। मानव मंगलानी ने इसे अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे चारों बहने सुशांत को लाड (Sushant bond with sisters) कर रही हैं। इस वीडियो के साथ श्वेता ने कैप्शन भी लिखा था- हम बहुत खुश थे, खूब मजे में थे, हमारे पास धूप के मौसम थे। लेकिन मुस्कान और गीत। जैसे ऋतुएं पूरी हो गई हो। काश हम फिर से एक साथ हो पाते। वीडियो में सुशांत का उनकी बहनों के साथ रिश्ता साफ देखा जा सकता है। सभी में बेहद प्यार भरा बॉन्ड नजर आ रहा है। वीडियो में एक बहन कहती हैं- ये महेंद्र सिंह धोनी है। तो दूसरी कहती हैं- मेरा भाई महेंद्र सिंह धोनी बन गया। श्वेता कहती हैं कि हमे तुम पर गर्व है।

याद हो कि रिया चक्रवर्ती ने दावा किया था कि सुशांत का उनकी बहनों से रिश्ता अच्छा नहीं था। उन्होंने कुछ मैसेज के स्क्रीनशॉट रिलीज किए थे (Rhea Chakraborty shared screenshots of Sushant sister) जिसमें ऐसा दिख रहा था कि वो अपनी बहन प्रियंका के बेहद नाराज हैं। हालांकि सामने आया वीडियो कुछ और बयां कर रहा है। फिलहाल सुशांत केस की जांच में सीबीआई जुट (CBI investigation in Sushant Singh Rajput) गई है। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने बांद्रा वाले घर में मृत पाए गए थे। उनके पिता ने पटना में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और 6 अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी।