
Sandip Ssingh alligation
नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके सबसे खास रहे दोस्त संदीप सिंह की भूमिका को लेकर अब कई बड़े सवाल उठ रहे है। Sandeep Singh पर लग रहे आरोप में यह बात सामने आ रही है कि सुशांत की मौत के बाद उनकी बहन मीतू सिंह के साथ संदीप की चैट पर बातचीत हुई थी। लेकिन परिवार के लोग संदीप को पहचानने से इंकार कर रहे है। यहां तक कि रिया चक्रवर्ती ने भी संदीप को लेकर यही बात कही है कि वो संदीप को जानती तक नही हैं। ना ही कभी सुशांत के साथ इन्हें बातचीत करते हुए देखा है।
View this post on InstagramA post shared by Sandip Ssingh (@officialsandipssingh) on
इसके अलावा संदीप सिंह पर यह आरोप लगातार लगते हुए आ रहे कि सुशांत की मौत के बाद भी वो एंबुलेंस ड्राइवर के साथ संपर्क में थे। सीबीआई लगातार ऐसे प्रश्नों का जवाब संदीप से पूछ रही है। जिसके बारे में उन्होंने अपने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि मेरा उनकी बहन के साथ दुख के समय में सपोर्ट करना सबसे बड़ी गलती थी। सुशांत की मौत के बाद एक्टर के साथ एंबुलेस में बैठने से लेकर उसके अतिंम संस्कार तक उसका साथ देना मेरी गलती थी एंबुलेंस ड्राइवर से लगातार सपर्क में रहने का सबसे कारण था कि उसका बिल जो पेंडिग में पड़ा हुआ था उसके चलते वो बार बार फोन कर रहा था।
View this post on InstagramA post shared by Sandip Ssingh (@officialsandipssingh) on
इसके अलावा उन्होंने थम्सअप का निशान दिखाकर पुलिस को जो इशारा किया था उस पर संदीप सिंह ने कहा कि जब में सुशांत की बहन मीतू दीदी के साथ कूपर अस्पताल पहुंचा, तो वहां पर मौजूद कांस्टेबल ने मेरा नाम लेकर पूछा - संदीप कौन है? जिसके लिए, चिल्लाने के बजाय, मैंने उससे इशारे से बात करना उचित समझा। और अंगूठे दिखाते हुए बताया-कि मैं हूं संदीप सिंह। इसमें मैने क्या गलत किया था? क्या मुझे उस समय अपने इशारे पर ध्यान देना चाहिए था ?
मैने अपने दोस्त के खातिर यदि उसके अंतिम समय में उसके परिवार का साथ दिया तो मेरी इसमें क्या गलती है हर संभ्य इसान ऐसे समय में किसी अनजान व्यक्ति का साथ देने पंहुच जाता है फिर तो वो मेरा सबसे खास दोस्त था जिसकी सजा मुझे यह मिल रही है।
Updated on:
07 Sept 2020 11:49 am
Published on:
07 Sept 2020 11:43 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
