दो कैंसर पैसेंट के प्यार की खूबसूरत कहानी है जो एक सपोर्ट ग्रुप के दौरान मिले थे
बहुत अटकलों के बाद फोक्स स्टार स्टूडियोज ने फिल्म 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' की रीमेक की घोषणा कर दी है। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी लीड रोल में नजर आएंगे। जिसका टाइटल 'किजी और मन्नी' रखा गया है। फिल्म की शूटिंग जमशेदपुर से शुरू हो चुकी है। बता दें कि डेब्यूडेंट डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा जो एक कास्टिंग डायरेक्टर के रूप में जाने जाते हैं उन्होंने कहा,'मैंने जमशेदपुर की ब्यूटीफुल लोकेशन्स के बारे में अपने दोस्त इम्तियाज अली और आर माधवन से सुना था। अब जब मैं इस सिटी में शूटिंग के लिए आया तो मैंने महसूस किया है कि यह फिल्म की शूटिंग के लिए एक बेहतरीन लोकेशन है।'
'किजी और मन्नी का फर्स्ट लुक जारी:
मुकेश छाबड़ा की फिल्म 'किजी और मन्नी' का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट संजना सांघी नजर आने वाली हैं। मुकेश छाबड़ा की ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म 'फॉल्ट इन आवर स्टार्स' की ऑफिशियल रीमेक है। इस फिल्म का पोस्टर बेहद दिलचस्प नजर आ रहा है क्योंकि इसमें सुशांत और संजना कैमरे की तरफ पीठ करके बैठे हैं और सुशांत ने सिर के पीछे रजनीकांत का मास्क लगाया हुआ है। इस फिल्म के जरिए मुकेश छाबड़ा भी डायरेक्शन में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं।
जमशेदपुर में शूटिंग हुई शुरू:
मुकेश छाबड़ा को अनुराग कश्यप की ज्यादातर फिल्मों में कास्टिंग करने के लिए जाने जाते हैं। फिल्म के फर्स्ट लुक को जारी करते हुए मुकेश छाबड़ा ने लिखा, 'कोई भी इन दोनों के जैसे एक-दूसरे की क्रेजीनेस को कॉम्प्लीमेंट्स नहीं कर सकते।' मुकेश छाबड़ा की इस फिल्म के गानों को कंपोज ए आर रहमान करेंगे।
ऐसा है फिल्म प्लॉट
मुकेश छाबड़ा की फिल्म 'किजी और मन्नी': 'द फॉल्ट इन ऑवर स्टार्स' की स्टोरी जॉन ग्रीन की बुक पर बेस्ड हैं। जिसमें दो कैंसर पैसेंट के प्यार की खूबसूरत कहानी है जो एक सपोर्ट ग्रुप के दौरान मिले थे। इसे साल २०१४ में फिल्म के जरिए पर्दे पर उतारा जा चुका है जिसमें शैलीन वुडली और एन्सेल एल्गॉर्ट शामिल थे और जोश बूने ने निर्देशित किया था। अब डेब्यूडेंट डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा इसका हिंदी वर्जन बनाने जा रहे हैं। मुकेश छाबड़ा इस प्रेम कहानी को उसी तरह दिखाने के प्रयास में जुटे हैं जैसे उनके रिलेशनशिप को बुक में दिखाया गया है।
आने वाली फिल्में:
सुशांत के सितारे इन दिनों बुलंद चल रहे हैं। अभी हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म 'केदारनाथ' की शूटिंग खत्म की है और अब उन्हें एक दूसरी फिल्म भी मिल गई है। इस फिल्म में सुशांत के साथ संजना सांघी नजर आएंगी। इसके अलावा सुशांत फिल्म 'ड्राइव' भी कर रहे हैं।