12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sushant Singh rajput : सुशांत सिंह की मौत पर देश स्तब्ध : जानिए प्रधानमंत्री सहित बड़ी हस्तियों ने क्या कहा?

-बॉलिवुड अभिनेता ने दुनिया के अलविदा कहा (Bollywood actor sushant singh rajpoot passes away)-खुदकुशी के कारणों का अभी नहीं चला पता (The cause of suicide is not yet known) -एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टारी, पीके, केदारनाथ, छिछोरे, डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी, काय पौ छे जैसी फिल्मों में काम किया

2 min read
Google source verification
Sushant Singh suicide: सुशांत सिंह की मौत पर देश स्तब्ध : जानिए प्रधानमंत्री मोदी सहित बड़ी हस्तियों ने क्या कहा?

Sushant Singh rajput: सुशांत सिंह

जयपुर. अल्पायु में दुनिया से विदा हुए बॉलीवुड के चमकते और चहेते अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर मायानगरी ही नहीं सरकार और पूरा देश स्तब्ध है। सुशांत सिंह ने रविवार को मुंबई में बांद्रा स्थित अपने घर पर गले में फंदा डालकर खुदकुशी कर ली। उनके घर में काम करने वाले कर्मचारियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, लेकिन खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल पाया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुशांत की मौत पर दुख जताते हुए ट्वीट किया, सुशांत सिंह राजपूत...एक प्रतिभाशाली युवा अभिनेता बहुत जल्दी चले गए। उनके अभिनय ने कई लोगों को प्रेरित किया, कई यादगार परफॉर्मेंस वो अपने पीछे छोड़ गए। उनके निधन से स्तब्ध हूं। उनके परिवार और चाहने वालों के लिए मेरी सांत्वना है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करके कहा है कि हिंदी फिल्मों के युवा कलाकार सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु का समाचार स्तब्ध करने वाला है। उनकी अभिनय क्षमता, प्रतिभा और कौशल के लोग कायल था। उनका यूं चले जाना पीड़ादायक है और यह फिल्मजगत के लिए एक बड़ा नुकसान है। ईश्वर उनके परिवार एवं प्रशंसकों को यह दु:ख सहने की शक्ति दे।
वहीं समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट करके कहा है कि लोकप्रिय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का यूं अचानक जाना हिंदी फिल्म जगत और उनके चाहनेवालों के लिए अत्यंत दुखद एवं स्तब्धकारी है... ‘धोनी’ के रूप में उनकी भूमिका हमेशा अमर रहेगी। भावपूर्ण श्रद्धांजलि!

इतनी देर तो नहीं हुई थी कि यूं खामोश हो गए : Kumar vishwas
कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, मैं स्तब्ध हूं ! पिछले हफ्ते यूं ही अचानक सोचा था कि तुम्हें कॉल करूंगा, बात करूंगा, खाली वक्त कैसे कट रहा है इस पर बात करेंगे, हंसी-मजाक करेंगे! इतना लेट तो नहीं हुआ भाई कि तुम ऐसे खामोश हो गए।

सुशांत की प्रमुख फिल्में और सीरियल (Sushant singh's major movies and serials)
एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टारी, पीके, केदारनाथ, छिछोरे, डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी, काय पौ छे जैसी फिल्मों में काम किया। इसके अलावा सिंह ने पवित्र रिश्ता, किस देश में है मेरा दिल से खूब सुर्खियां बटोरीं।