26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुष्मिता सेन के लिए विक्रम भट्ट ने अपनी बीवी और बेटी को छोड़ दिया था

सुष्मिता सेन और विक्रम भट्ट का अफेयर काफी सुर्खियां में रहा था। उस वक्त विक्रम एक बच्ची के पिता था। लेकिन सुष्मिता के लिए उन्होंने अपनी बीवी और बच्ची को छोड़ दिया।

2 min read
Google source verification

image

Sunita Adhikari

Apr 21, 2021

sushmita.jpg

Sushmita Sen

नई दिल्ली। बॉलीवुड गलियारों में जो कुछ होता है, उसकी भनक सबको हो ही जाती है। स्टार्स के बीच झगड़ा हो या अफेयर, ज्यादा दिन तक छिप नहीं पाता है। बॉलीवुड में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर भी काफी सुर्खियां बटोरते हैं। एक ऐसा ही अफेयर था एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और विक्रम भट्ट के बीच। दोनों का अफेयर काफी चर्चा में रहा था। हालांकि, बाद में विक्रम भट्ट ने इस रिश्ते पर अफसोस जताया था।

सुष्मिता और विक्रम के बीच अफेयर की चर्चा साल 1996 में बन रही फिल्म 'दस्तक' के सेट से शुरू हुई। इस फिल्म को महेश भट्ट डायरेक्ट कर रहे थे। उस वक्त सुष्मिता की उम्र 20-21 साल की थी। वहीं, विक्रम भट्ट 27 साल के थे। दोनों के बीच अफेयर उस वक्त शुरू हुआ जब विक्रम एक बच्ची के पिता थे। बावजूद इसके वो सुष्मिता के प्यार में पागल हुए जा रहे थे। एक्ट्रेस के लिए विक्रम ने अपनी पत्नी और बेटी तक को छोड़ने का फैसला कर लिया।

हालांकि, बाद में विक्रम को अपनी गलती का पछतावा हुआ। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था, 'मुझे इस बात का बहुत दुख है कि मैंने अपनी पत्नी और बच्ची को दुख पहुंचाया और उन्हें छोड़ दिया। मुझे इस बात का बहुत पछतावा है। मेरा ऐसा मानना है कि जब आपके अंदर हिम्मत नहीं होती है तब आप चालाक हो जाते हैं। मुझमें वो हिम्मत ही नहीं थी कि मैं अपनी पत्नी को सच बता पाता। ये सब एक साथ ही हो गया। सब गड़बड़ हो गया। उस वक्त मैं कमजोर पड़ गया। अगर उस वक्त मैं कमजोर न पड़ता तो आज चीजें बहुत अलग होतीं।'

विक्रम ने अपनी खुदकुशी करने की कोशिश पर भी बात की। उन्होंने बताया था कि उन्होंने ऐसा सुष्मिता की वजह से नहीं किया। बल्कि अपनी गलतियों के लिए किया, जो उन्होंने अपनी जिंदगी में की। विक्रम ने कहा था, 'मैंने खुदकुशी की कोशिश सुष्मिता की वजह से नहीं की थी, बल्कि इसलिए कि मैंने अपनी लाइफ में सब खराब कर दिया था।'