
Sushmita Sen and Rohman Shawl
नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) लंबे समय बाद वेब सीरीज आर्या (Aarya) से कमबैक कर रही हैं। एक्टिंग में वापसी के साथ सुष्मिता की ये पहली वेब सीरीज (Sushmita Sen Webseries Aarya) होने जा रही है। कुछ ही दिनों पहले आर्या का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसे दर्शकों का बेहद अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। वहीं सुष्मिता एक दमदार रोल में दिखाई दे रही हैं। वैसे तो सुष्मिता काफी लंबे समय से अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल जिंदगी (Sushmita Sen Life) को लेकर चर्चाओं में रहती हैं। सुष्मिता का उनके बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल (Sushmita Sen boyfriend Rohman Shawl) के साथ बहुत ही खूबसूरत बॉन्ड नजर आता है। वहीं दोनों एक दूसरे के लिए सोशल मीडिया पर भी खूब प्यार लुटाते रहते हैं। अब हाल ही में सुष्मिता ने अपने से उम्र में काफी छोटे बॉयफ्रेंड रोहमन का बड़ा राज खोल (Sushmita sen boyfriend Rohman secret) दिया है।
View this post on InstagramA post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) on
दरअसल, सुष्मिता सेन ने रोहमन शॉल की उम्र (Sushmita Sen boyfriend Rohman age) को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। रोहमन शॉल और सुष्मिता सेन साथ ही रहते हैं। सुष्मिता की बेटियों की बॉन्डिंग भी रोहमन (Sushmita Rohman Bond) के साथ बहुत बढ़िया है। सुष्मिता अक्सर रोहमन के साथ फोटो और वीडियो (Sushmita Rohman Video) साझा करती रहती हैं।
अब रिसेन्टली उन्होंने बताया कि रोहमन ने सुष्मिता से अपनी उम्र को छुपाकर रखा था। वो जब उनसे उम्र को लेकर सवाल करती थी रोहमन कहते थे अनुमान लगाओ। हालांकि बाद में रोहमन ने अपनी असली उम्र बताई जो 29 साल है। वहीं सुष्मिता सेन की ऐज 44 साल है। दोनों में 15 साल (Sushmita Rohman 15 years gap) का अंतर है। सुष्मिता ने आगे बात करते हुए कहा कि हमने इसे नहीं चुना है, इसने हमें चुना है. ऐसा होना किस्मत में लिखा था।
बता दें कि सुष्मिता ने एक बार बताया था कि उनकी रोहमन से मुलाकात इंस्टाग्राम (Sushmita Rohman Instagram) के जरिए हुई थी। वहीं से उनकी दोस्ती आगे बढ़ी और फिर वो एक दूसरे से मिले। सुष्मिता अक्सर रोहमन के साथ एक्सरसाइज करते हुए दिखती हैं। मुश्किल से मुश्किल वर्कआउट वो रोहमन (Sushmita Rohman workout) के साथ करती नजर आती हैं। वहीं आजकल सुष्मिता डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए अपनी वेब सीरीज आर्या के प्रमोशन में लगी हुई हैं। वो लगातार आर्या की वीडियोज़ और बिहाइंड द सीन शेयर करती रहती हैं।
Published on:
13 Jun 2020 01:03 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
