29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुष्मिता सेन की बेटी से पूछा असली मां का नाम, रिनी ने दिया ये जवाब

बॉलीवुड ऐक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की बेटी रिनी सेन से एक इंटरव्यू के दौरान उनकी असली मां के बारे में सवाल पूछा गया। इस पर रिनी सेन ने काफी अच्छा जबाव दिया है।

3 min read
Google source verification

image

Pratibha Tripathi

Jul 09, 2021

pic.jpg

नई दिल्ली। बॉलिवुड ऐक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) एक प्रतिभाशाली एक्ट्रेस होने के साथ एक काफी जिम्मेदार मां भी है उन्होंने भले ही शादी ना की हो, लेकिन मां के अनुभव को काफी नजदीकी से पहचाना हैं। उन्होंने दो बच्चियों को गोद लेकर उनकी अच्छी परवरिश करने के साथ नई जिंदगी दी है। उनकी दोनों बेटियों रिनी और अलीशा के साथ बहुत अच्छी बॉन्डिंग है। वह अक्सर समय निकालकर बच्चों के साथ समय व्यतीत करना कभी नही भूलती हैं।

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रिनी (Renee Sen) से उनकी मां कों लेकर सवाल किया गया था और पूछा गया था कि वह अपनी असली मां के लिए बारे में जानना चाहती हैं। इस पर उन्होंने दिल जीतने लेने वाला जवाब दिया है।

रिनी सेन ने दिए इंटरव्यू में मां के सवाल को लेकर गोद जवाब देते हुए कहा, 'आपको पता है, मेरे इंस्टाग्राम पर मुझसे यही सवाल पूछा गया था कि तुम्हारी असली मां कौन है? मैं बस इतना आप सभी से जानना चाहूंगी कि प्लीज आप असली मां को परिभाषित कर दे कि 'असली मां' क्या है।'

रिनी सेन ने आगे कहा, देखिए, 'मैं समझती हूं कि हर कोई सेलेब्स से जुड़ी हर चीज जानने के लिए उत्साहित रहता है कि वे लोग कैसे रहते है क्या खाते हैं। यह ठीक है लेकिन मुझे लगता है कि लोगों को एक-दूसरे के प्रति एक अच्छी सोच रखना चाहिए। मेरा सच आप सबके सामने है। लेकिन क्या होगा? अगर यह कोई और हो? हम नहीं जानते कि आपको इससे क्या फर्क पड़ता है लेकिन ये चीजें किसी दूसरे के जीवन को प्रभावित करती हैं। इसलिए मुझे लगता है कि हमें इन बातों को समझना चाहिए। मेरे लिए ये अलग है क्योंकि मैं जिसके साथ बड़ी हुई हूं। लेकिन किसी और के लिए जो अपनी लाइफ को निजी रखना चाहता हो, हम नहीं जानते कि आपका प्रश्न उन्हें कैसे प्रभावित कर सकता है। हमें ऐसे प्रश्न तब तक नही पूछें जाने चाहिएजब तक कोई व्यक्ति खुद न बताए।'

रिनी सेन ने इस साल की शुरुआत में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर फैंस के साथ 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन रखा था। यहां पर उन्होंने अपने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए थे। इसी बीच एक फैन ने रिनी सेन से पूछा, 'क्या आप जानती हैं कि आपकी असली मां कौन हैं?' इस पर उन्होंने जवाब दिया, 'मैं अपनी मां के दिल से पैदा हुई हूं और यही सच है।'

बतादे कि सुष्मिता सेन ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि जब रिनी 16 साल की हुई तब उन्होंने उनके बायोलॉजिकल पैरंट्स के बारे में जानने के लिए कहा था। जब रिनी 18 साल की हुई तो उसने सुष्मिता सेन से कहा था कि उसे अपने बायोलॉजिकल पैरंट्स के बारे में जानने में कोई दिलचस्पी नहीं है। बता दें कि रिनी सेन ने शॉर्ट फिल्म 'सुट्टाबाजी' से ऐक्टिंग डेब्यू की शुरूआत की है।