28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुष्मिता ने बताई अपनी गोद ली बेटियों की सच्चाई, कहा- एडॉप्ट होने की बात जान मेरी बेटियां हैरान रह गई थी, दोनों ने…

Sushmita Sen की बेटियों के नाम रेने और अलीशा है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Jun 04, 2019

सुष्मिता ने बताई अपनी गोद ली बेटियों की सच्चाई,  कहा- एडॉप्ट होने की बात जान मेरी बेटियां हैरान रह गई थी, दोनों ने...

सुष्मिता ने बताई अपनी गोद ली बेटियों की सच्चाई, कहा- एडॉप्ट होने की बात जान मेरी बेटियां हैरान रह गई थी, दोनों ने...

बॅालीवुड एक्ट्रेस Sushmita Sen इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। उन्हें और उनके ब्वॅायफ्रेंड रोमन को लेकर लगातार खबरें सामने आती रहती हैं। सुष्मिता ने शादी भले ही ना की हो लेकिन वो सालों से दो बेटियों की मां हैं। उनकी बेटियों के नाम रेने और अलीशा है।

सुष्मिता ने साल 2000 में रेने को एडॉप्ट किया था। वहीं अलीशा को साल 2010 में गोद लिया था। हाल में सुष्मिता ने दोनों बेटियों को लेकर अपने दिल की बात जाहिर की। उन्होंने कहा, 'हम साथ में बहुत सारे गेम खेलते हैं। एक दिन मैंने रेने को बताया कि उसे एडॉप्ट किया है। तो रेने कहती है- क्या... मुझे गोद लिया गया है। मैंने कहा हां बायोलॉजिकल बहुत बोरिंग होता है। तुम बहुत खास हो क्योंकि तुम दिल से पैदा हुई हो। फिर वो सबसे यही कहने लगी कि तुम बायोलॉजिकल हो तो तुम बोरिंग हो।'

सुष्मिता ने आगे बताया, 'मैं चाहती हूं कि जब मेरी दोनों बेटियां 18 साल की हो जाएं तो वो अपने रियल पैरेंट्स से मिलें। मैंने उनसे कहा कि मुझे नहीं पता कि उनके असली मां-बाप के नाम वहां होंगे या नहीं लेकिन ये फैसला उनके लिए बिल्कुल ठीक होगा। मैं उन्हें कोई भी ऐसी झूठी बात नहीं बताना चाहती जो उनके दिल को दुखाए। उन्हें सच्चाई जानने का पूरा अधिकार है।'

गौरतलब है की इन दिनों सुष्मिता मॉडल रोमन शॉल को डेट कर रही हैं। सुष्मिता की दोनों बेटियों ने भी रोमन को अपना लिया है। अब रोमन, सुष्मिता के परिवार का हिस्सा बन चुके हैं।