
नई दिल्ली। हम सब की कुछ ना कुछ ख्वाहिशें होती हैं जिसे हम पूरी करना चाहते हैं। जिसमें से कुछ तो पूरी हो जाती हैं लेकिन कुछ ख्वाहिशें लिस्ट में लटकी रह जाती हैं। लेकिन शायद आप लोग एक बात भूल जाते हैं कि जो आप करना चाहते हैं उसके लिए कभी देर नहीं होती। ऐसी ही एक हस्ती हैं सुष्मिता सेन जो 43 साल की उम्र में स्किन डाइविंग सीख रहीं हैं। वैसे तो सुष्मिता सेन बॉलीवुड से बहुत सालों से दूर हैं लेकिन हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। वह कभी अपने रिलेशनशिप तो कभी अपनी फिटनेस को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं, लेकिन इस बार उन्होनें कुछ ऐसा किया है जिसे देखकर उनके फैंस यकीन नहीं कर पा रहे हैं।
जी हां! ‘मैं हूँ ना’ फिल्म की प्रोफेसर सुश्री चाँदनी यानी सुष्मिता 43 साल की उम्र में स्किन डाइविंग सीखती हुईं नजर आ रही हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, सुष्मिता इन दिनों अपनी दोनों बेटियों के साथ मालदीव में हैं, जहां वो अपनी छोटी बेटी अलिशा का बर्थडे मनाने के लिए गयी थीं। बर्थडे सेलिब्रेट करने के बाद सुष्मिता यहां स्किन डाइव सीख रही हैं, जिसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी अपलोड किया है। इस वीडियो में सुष्मिता ब्लैक टू पीस स्विमसूट में नजर आ रही हैं।
सुष्मिता ने अपने स्किन डाइव का वीडियो साझा करते हुए लिखा है कि , '43 में स्किन डाइव करना सीख रही हूं। किसी भी चीज के लिए कभी देर नहीं होती है। कुछ भी शुरू करने के लिए एक सिंगल स्टेप, एक विश्वास ही जरूरी है, बाकी सब अपने आप हो जाता है। मैं समुद्र में तब तक डाइविंग करती रही, जब तक मैंने वापस आना नहीं सीखा। मुझे सिंगल ब्रेथ की ताकत सिखाने के लिए शुक्रिया हुसैन हसम।'
Published on:
07 Sept 2019 06:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
