18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sushmita Sen ने किया खुलासा, बोलीं- Rohman Shawl ने शुरुआत में अपनी उम्र छिपाई थी

हाल ही में सुष्मिता ने खुलासा किया है कि शुरुआत में रोहमन ने उनसे अपनी उम्र छिपाई (Rohman Shawl Hid His Age) थी।

2 min read
Google source verification
Rohman Shawl Hid His Age

Rohman Shawl Hid His Age

नई दिल्ली: पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) फिल्मों से भले ही दूर हों, लेकिन वह सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए हमेशा चर्चा में रहती हैं। एक्ट्रेस अपने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ अक्सर तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर करती रहती हैं। दोनों के बीच उम्र (Sushmita Rohman Age Difference) का काफी अंतर है, इसके बावजूद दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ लोग उन्हें एज डिफरेंस को लेकर काफी कुछ कहते हैं। इस बीच हाल ही में सुष्मिता ने खुलासा किया है कि शुरुआत में रोहमन ने उनसे अपनी उम्र छिपाई (Rohman Shawl Hid His Age) थी।

एक इंटरव्यू में सुष्मिता सेन ने बताया कि 'रोहमन शॉल ने शुरुआत के दिनों में उनसे अपनी उम्र छिपा के रखी थी। मैं बार-बार उनसे पूछती रहती थी कि तुम कितने साल के हो। तुम काफी यंग दिखते हो। इस पर रोहमन कहते थे, तुम अनुमान लगाओ। सुष्मिता कहती हैं कि बाद में मुझे एहसास हुआ कि वह मुझसे कितना छोटा था, क्योंकि वह इस बातचीत के रास्ते में नहीं आना चाहता था। मुझे लगता है, यह किस्मत में था। तभी हम दोनों ऐसे मिले।'

View this post on Instagram

#love 💋

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) on

आपको बता दें कि सुष्मिता ने अपनी पहली मुलाकात (Sushmita Rohman First Meeting) के बारे में बात करते हुए कहा था कि हम किसी इवेंट में नहीं मिले थे। बल्कि तीन साल पहले रोहमन ने मुझे इंस्टाग्राम में पर्सनल मैसेज किया था, जिसे मैंने काफी टाइम बाद देखा था। रोहमन ने एक फैन की तरह मुझे मैसेज किया था, जिसमें उन्होंने मेरी बहुत ही अच्छे शब्दों में तारीफ की थी। उस मैसेज में कहीं भी अश्लीलता नहीं थी। उसके जब मैंने उसका इंस्टा प्रोफाइल चेक किया तो मुझे वह बहुत प्यारा लगा। मैंने उसके मैसेज का उसे रिप्लाई कर दिया। जिसके बाद मैं एक महीने के लिए अमेरिका चली गई थी।

उधर, सुष्मिता का रिप्लाई देखकर रोहमन सांतवें आसमान पर थे। वह जवाब देखकर इतने खुश थे कि एक नाचते हुए वीडियो बना डाला और उसे सुष्मिता को भेज दिया। इस वीडियो को देखकर एक्ट्रेस इम्प्रैस्ड हो गईं। उन्हें रोहमन की यह हरकत काफी अच्छी लगी। जिसके बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी। सुष्मिता के मुंबई (Mumbai) आने के बाद दोनों ने मिलने का प्लान बनाया। एक्ट्रेस ने रोहमन को लंच पर बुलाया। जब दोनों पहली बार (Sushmita Rohman First Meeting) मिले, तो सुष्मिता को लगा ही नहीं कि दोनों की पहली मुलाकात है। सुष्मिता के अनुसार, दोनों के बीच उम्र कभी आड़े नहीं आई।