नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) लंबे वक्त के बाद वापसी कर रही हैं। लेकिन इस बार उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपना कदम रखा है। हाल ही में उनकी वेब सीरीज 'आर्या' (Sushmita Sen Aarya) रिलीज हुई है। इसमें उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है। लेकिन सुष्मिता ने एक वेबसाइट को बताया कि 'आर्या' की स्क्रिप्ट आने से पहले वह खुद के ही कहानी लिख रही थीं।
सुष्मिता कहती हैं, 'स्क्रिप्ट मेरे पास आ रही थीं। लेकिन मुझे फैक्ट्री की तरह काम करना बिल्कुल पसंद नहीं है। मेरे लिए अभिनय एक कला है। मैं जीवन के अब उस मोड़ पर आ गई थी कि मुझे लगने लगा कि मुझे खुद के लिए कुछ करना होगा। मैंने इंडस्ट्री के अपने लेखक दोस्तों के साथ मिलकर समकालीन और मनोरंजक कहानी लिखनी शुरू की। हम इसपर काम कर ही रहे थे कि मेरे पास आर्या की स्क्रिप्ट आई। इसकी कहानी मुझे बहुत पसंद आई।'
इसके साथ ही सुष्मिता ने बताया कि उनकी बेटियों (Sushmita Sen Daughters) को 'आर्या' कैसी लगी। वह कहती हैं 'मेरे बच्चों को आर्या काफी पसंद आई। मुंबई में उन्होंने मुझे शूट करते हुए देखा था। वहीं, छोटी बेटी अलीशा ने इससे पहले मुझे कभी एक्टिंग करते हुए नहीं देखा था। मैं चाहती थी कि जब वह मेरा काम देखें तो उन्हें मुझपर गर्व हो और मेरी मेहनत सफल रही।' वहीं सुष्मिता ने बताया कि इस वेब सीरीज की शूटिंग के कारण पहली बार तीन महीने अलीशा से दूर रहीं।
इसके अलावा सुष्मिता ने इंडस्ट्री में अपने 26 साल पूरे होने वाले एक्सपीरियंस के बारे में बताया कि 'मैं 19 साल की थी मेरा इंडस्ट्री से कोई वास्ता नहीं था। न ही कभी मैंने एक्टिंग की थी। मुझे महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) साहब ने निखारा। अगर वो मेरे डेब्यू डॉयरेक्टर नहीं होते तो पता नहीं मैं कैसी एक्ट्रेस होती। उन्होंने कैमरे के सामने मेरी झिझक दूर की। मुझे सही से गाइड किया। उन्होंने मुझे बहुत कुछ सीखने का मौका दिया। यही वजह है कि आज मुझे आर्या मिली।'