
Sushmita Sen: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अक्सर अपने लाइफ से जुड़े मोमेंट्स शेयर करती रहती हैं। वहीं एक्ट्रेस सामाजिक मुद्दों पर भी अपनी राय सामने रखने से पीछे नहीं हटती हैं। मगर हाल ही में सुष्मिता ने एक पोस्ट किया जो की इस समय चर्चा का विषय बन गया है। इसके कारण एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल भी किया जा रहा है।
शेयर किया ये पोस्ट
जहां बीते दिनों पूरे देश में अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह का माहौल देखने को मिला, हर कोई राममय दिखा। वहीं दूसरी तरफ उसी दिन सुष्मिता सेन ने राजनीति को लेकर एक पोस्ट शेयर किया। जिसने उनके फैंस को नाराज कर दिया है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर 'भारत के संविधान' से जुड़ा एक पोस्ट रीशेयर किया, जिसे फिल्ममेकर अतुल मोन्गिया ने पोस्ट किया था,जिसके कैप्शन में लिखा है 'भारत। मुझे अपने देश से प्यार है और कोई भी नफरत की राजनीति इस प्यार को नहीं बदलेगी।' सुष्मिता ने अतुल मोन्गिया के इसी पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, "मदरलैंड।" साथ ही हार्ट और हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी बनाई है।
ट्रोल हुई सुष्मिता सेन
सुष्मिता सेन का पोस्ट देख लोग अनुमान लगा रहे हैं कि यह पोस्ट राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर किया गया है। लोग एक्ट्रेस को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने एक्स पर कहा, "अब मैं सुष्मिता की और रिस्पेक्ट नहीं करती। जो लोग अपनी सभ्यता के लिए खड़े नहीं हो सकते, वे फॉलो करने लायक नहीं हैं।" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा "सुष्मिता सेन पीएचडी लेवल पर यह सोचने वाली मूर्ख होंगी कि वह राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को घृणित कह सकती हैं। खुद नफरत से भरे पड़े हैं, जो लोगों की फीलिंग्स नहीं समझते।"
Published on:
24 Jan 2024 02:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
