2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तलाक के 5 साल बाद ऋतिक की पत्नी सुजैन का खुलासा, बताया आखिर किस वजह से कभी नहीं कर पाईं एक्टिंग

करीब 5 साल पहले ऋतिक और सुजैन का तलाक हुआ है।

2 min read
Google source verification
sussanne-khan-said-when-she-did-not-make-her-career

sussanne-khan-said-when-she-did-not-make-her-career

ऋतिक रोशन ( Hrithik Roshan ) की पूर्व पत्नी सुजैन खान ( Sussane Khan ) अक्सर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहती हैं। उन्हें बी टाउन पार्टीज में खूब स्पॉट किया जाता है। मशहूर एक्टर और फिल्ममेकर संजय खान की बेटी होने के बावजूद उन्होंने कभी एक्टिंग में अपनी किस्मत नहीं आजमाई। वह एक फेमस इंटीरियर डिजाइनर हैं। उनके परिवार के सभी सदस्य इस इंडस्ट्री से जुड़े हैं बावूजद इसके वह फिल्मों से दूर ही रही। हाल में सुजैन ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में बातचीत की।

उन्होंने कहा, 'जब मैं 5 साल की थी तभी से ड‍िजाइन‍िंग के प्रत‍ि लगाव था। मेरी मां उन द‍िनों इंटीर‍ियर ड‍िजाइन‍िंग में गहरी रुच‍ि रखती थीं। मैं उनके साथ साइट पर जाती, मुझे वो रंगों की दुन‍िया अच्छी लगती थी। मैं हमेशा से उस द‍ुन‍िया का हिस्सा बनना चाहती थी। एक्ट‍िंग करना भी उतना ही टफ है लेकिन उसने मुझे कभी आकर्ष‍ित नहीं किया।'

सुजैन खान ने आगे बताया, मैं वो काम कभी नहीं कर सकती हूं जो मुझे पसंद नहीं आए। मैं किसी चीज में पूरी तरह से होती हूं या फिर नहीं। मुझे हमेशा से ये पता था कि ड‍िजाइन‍िंग में ही जाना है। इसकी पढ़ाई के लिए मैं लंदन गई, वहां से पढ़ाई पूरी करके लौटने के बाद मैं एक सुपरस्टार लड़के स‍े मिली, जो उस वक्त सुपरस्टार नहीं था। लेकिन मेरे ल‍िए तब भी वो स्टार था। उसे मिलने से पहले मुझे इस बात का एहसास भी नहीं था कि मुझे फिल्मों में रुच‍ि है। लेकिन किस्मत मुझे उस तरफ लेकर गई। मैं फिल्म इंडस्ट्री और फिल्में दोनों पसंद करती हूं। आज मैं जो भी हूं, अपने प्रोफेशन में जहां भी हूं, इससे बहुत खुश हूं।