
Swara Bhaskar Sushant Family Apology
नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद से ही बॉलीवुड नेपोटिज्म(nepotism in bollywood) को लेकर जंग छिड़ चुकी है। जिसमें (outsiders versus insiders debate in Bollywood)इनसाइडर्स और आउटसाइडर्स का बात को लेकर हर नए खुलासे सामने आ रहे है। और इस खुलासों के बीच इन दिनों कंगना रनौत(kangana ranaut statement on nepotism) बॉलीवुड के कई बड़े सितारों पर निशाना साधते हुए अपनी बात रख रही हैं।
अभी हाल ही में कंगना रनौत (kangana ranaut interview)ने एक इंटरव्यू में सुशांत की मौत को एक प्लान्ड मर्डर बता दिया था इतना ही नही उन्होंने बातचीत के दौरान तापसी पन्नू(Kangana Ranaut called Taapsee Pannu and Swara Bhasker 'B-grade actress') और स्वरा भास्कर जैसे सितारों को बी ग्रेड एक्ट्रेस कहते हुए उन्हें चापलूस कह डाला था। फिर क्या थ कंगना के बयान सामने आते ही तापसी और स्वरा (swara bhaskar statement) ने भी तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं फिर तीनों अभिनेत्रियों का ट्विटर वॉर देखने को मिला था।
लेकिन इसी बीच स्वरा भास्कर(Swara Bhaskar Sushant Family Apology) को इस बात का गहरा दुख लगा है कि इस तरह की लड़ाई से सुशांत सिंह राजपूत के परिवार वाले कितने दुखी होगे इसलिए वो अब उनसे सोशल मीडिया पर माफी मांग रही है।
स्वरा (Swara Bhaskar tweet)ने अपने ट्वीट में लिखा, ' कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से हो रही आपसी बहस के दौरान जितनी बार उनका नाम हम लोगों की बहस में सुना है, उस लिहाज से हमें उनके परिवार के लोगों से माफी मांगनी चाहिए। और सुशांत की फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है। हमें उनकी यादों को सेलिब्रेट करना चाहिए और विनम्र होना चाहिए।
तापसी, स्वरा और कंगना में हुआ था ट्विटर वॉर
दरअसल अभिनेत्री (Swara Bhasker on Twitter War With Kangana Ranaut) कंगना रनौत के साथ हो रही बयानाजी के दौरान तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर ने भी उसका जवाब दिया था और अपनी प्रतिक्रियाओं में कई बार सुशांत सिंह राजपूत के नाम का भी जिक्र किया था। और अब स बात को स्वरा भास्कर ने निजी तौर पर गलत माना है। स्वरा के इस ट्वीट पर यूजर्स उनकी प्रशंसा कर रहे है। तो वहीं कुछ यूजर्स ने परिवार से माफी मांगनी की सलाह दी है।
बता दें कि सुशांत की मौत के बाद उनकी कुछ फिल्म रिलिज होने के लिए लटकी हुई थी। इसी के बीच उनकी आखिरी फिल्म दिल बेचारा को फैंस ने बड़े पर्दे पर रिलीज करने की मांग की। लेकिन कोरोना का बढ़ते पर्कोप को देखते हुए यह फिल्म 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है।
Updated on:
22 Jul 2020 01:47 pm
Published on:
22 Jul 2020 01:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
