6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वरा भास्कर ने ट्विटर पर किया कैब ड्राइवर द्वारा राशन लेकर भाग जाने की शिकायत, यूजर्स ने उड़ाया मजाक

स्वरा भास्कर के साथ एक अजीबोगरीब घटना हुई है, जिसकी शिकायत उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट किया है। सोशल मीडिया पर यूजर्स स्वरा भास्कर का मजाक उड़ा रहे हैं साथ ही ये भी कह रहे हैं कि ये उनके कर्मों का ही फल है।

2 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Mar 24, 2022

swara_bhaskar.jpg

इन दिनों स्वरा भास्कर लॉस एंजेलिस में परिवार के साथ होली सेलिब्रेट करने के बाद ट्रेवल कर रही हैं। वो अपने फैंस के साथ वहां की तस्वीरें शेयर कर अपडेट करती रहती हैं। मगर हाल ही में उनके साथ वहां एक अजीबोगरीब घटना हो गई। दरअसल, लॉस एंजेलिस में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का सामान चोरी हो गया है। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है साथ ही ट्वीट कर ओला कैब्स के खिलाफ शिकायत की है।

हुआ ये कि, स्वरा भास्कर ने राशन के सामान की खरीददारी की थी लेकिन उनका कैब ड्राइवर सारा सामान लेकर चला गया। एक्ट्रेस ने ट्वीट कर बुधवार को इस घटना की जानकारी दी। उन्होंने उबर कैब को ट्वीट कर इस घटना से अवगत कराया। इस अजीब मामले के बारे में पढ़कर फैंस भी धड़ल्ले से रिएक्ट कर रहे हैं।

ट्विटर पर 24 मार्च को स्वारा भास्कर ने ट्वीट किया कि, "हे @Uber_Support, लॉस एंजेलिस में आपका एक ड्राइवर राशन का सारा सामान लेकर अपनी कार से चला गया जबकि मैं एक प्री-एडेड स्टॉप पर थी। ऐसा लगता है कि इसे रिपोर्ट करने का कोई तरीका आपके एप्प पर मौजूद नहीं हैं। ऐसा नहीं है कि ये गुम हुआ है, वो सारा सामान लेकर चला गया। क्या मुझे मेरा सामान वापस मिल सकता है? साथ ही उन्होंने #touristproblems भी लिखा है।"

स्वरा भास्कर के इस पोस्ट पर कुछ यूजर्स ने उनका मजाक बनाया। इस पोस्ट पर तरह-तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है- उबर, आप इनपर भरोसा मत करना, ये फ्री के सामान के लिए ऐसा कुछ कर सकती है। तो वहीं दूसरे यूजर ने स्वरा के पुराने धरना वीडियो को पोस्ट करते हुए कहा कि ऐक्ट्रेस का राशन चोरी हो गया है तो वह धरने पर बैठी हैं। वहीं एक यूजर ने लिखा- कृपया इन्हें जवाब देने का कष्ट न करें। लाइमलाइट में आने के लिए बेबुनियाद आरोप लगाने की इनकी आदत है। वहीं एक यूजर ने तो यह तक कह दिया कि सब कर्मों का फल है।

तो वहीं @Uber_Support ने स्वरा के इस पोस्ट का जवाब भी दिया है, उन्होंने लिखा, "आपका अनुभव निश्चित रूप से हमारे मानकों के अनुरूप नहीं है। हमने कनेक्ट करने के लिए DM के माध्यम से संपर्क किया है। हम इसे आपके लिए सही बनाने में मदद करना चाहते हैं।"

बात करें स्वरा भास्कर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह शबाना आजमी और दिव्या दत्ता के साथ शॉर्ट फिल्म 'शीर कोरमा' में नजर आएंगी। इस फिल्म को अब तक कई फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग की गई है। इस फिल्म को फराज अरिफ अंसारी ने डायरेक्ट किया है। यह एक लव स्टोरी पर आधारित फिल्म है। इसके अलावा एक अन्य फिल्म 'जहां चार यार' में नजर आएंगी। इस फिल्म में मेहर विज, शिखा तसलानिया और पूजा चोपड़ा एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगी।

यह भी पढ़ें: रूस ने हॉलीवुड का किया बायकॉट, बॉलीवुड और टॉलीवुड का किया स्वागत, पर्दे पर 'राधे श्याम' के साथ छा रहे प्रभास
यह भी पढ़ें: 'द कश्मीर फाइल्स' देखने के बाद आर्टिस्ट ने अपने खून से बनाया पोस्टर, विवेक अग्निहोत्री ने लोगों से किया ऐसा न करने का अनुरोध