22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#MeToo पर स्वरा भास्कर के बेबाक बोल, कहा- आपबीती बताने वाली महिलाएं सराहनीय

भारत में चल रहे 'मीटू' अभियान के बारे में विचार पूछने पर स्वरा ने कहा, 'इस पर बहुत बात हो चुकी है।

2 min read
Google source verification
swara bhaskar

swara bhaskar

अभिनेत्री स्वरा भास्कर खुश हैं कि यौन उत्पीड़न झेल चुकी महिलाएं आगे आ रही हैं और हिम्मत के साथ आपबीती बयां कर रही हैं। भारत में चल रहे 'मीटू' अभियान के बारे में विचार पूछने पर स्वरा ने कहा, 'इस पर बहुत बात हो चुकी है। मैंने अपना समर्थन ट्वीट कर दे दिया था। मुझे लगता है कि 'मीटू' अभियान भारत में बहुत समय से लंबित पड़ा था और अच्छा है कि यह आखिरकार सामने आया।

उन्होंने कहा, 'मैं उन सभी महिलाओं की प्रशंसा करती हूं, जिन्होंने अपनी जिंदगी को फिर से जिया है और अपने नाम के साथ आपबीती लोगों तक पहुंचाई है।' स्वरा ने जोर देकर कहा कि उनकी बात सुनी जानी चाहिए। उन्होंने कहा, 'हम सभी को सुनना चाहिए..मैं सिर्फ बॉलीवुड की बात नहीं कर रही हूं, मैं सभी कार्यस्थलों के बारे में बात कर रही हूं।'

'मीटू' के सोपोर्ट में सुजैन

'मीटू' अभियान पर सुजैन ने कहा कि लोगों को सोशल मीडिया का इस्तेमाल सही ढंग से प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा, 'मैं इस मुद्दे पर ज्यादा कुछ कहना नहीं चाहती लेकिन मुझे निश्चित रूप से लगता है कि बहुत-से आरोप झूठे हैं।' उन्होंने कहा, 'वे इस मंच का गलत इस्तेमला कर रही हैं। यदि वे इसका सही से इस्तेमाल करेंगी तो अच्छी चीजें हो सकती हैं। उन्हें बिना किसी प्रमाण के किसी पर आरोप नहीं लगाने चाहिए।'